26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर्स लिस्ट में हुए शामिल

Ravindra Jadeja broke Zaheer Khan's Record: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने भारत को ओली पोप के रूप में अहम सफलता दिलाई. एक विकेट के साथ ही उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Ravindra Jadeja breaks Zaheer Khan’s Record: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जडेजा अब भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि जहीर खान को पछाड़कर हासिल की. IND vs ENG तीसरे टेस्ट के पहले दिन अंतिम सत्र की पहली गेंद पर जडेजा ने ओली पोप को 44 रन पर आउट किया. यह उनका 611वां अंतरराष्ट्रीय विकेट था. इस विकेट के साथ ही जडेजा ने जहीर खान (610 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली.

रवींद्र जडेजा ने अब तक भारत के लिए 361 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 611 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 रहा है. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने सबसे ज्यादा 326 विकेट लिए हैं, जिसमें 15 बार पारी में पांच विकेट और तीन बार मैच में दस विकेट लिए हैं. जडेजा भारत के लिए कुल विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है, जिनके नाम 956 विकेट हैं. वहीं जहीर खान ने 309 मैचों में 610 विकेट लिए थे, हालांकि इसमें 13 विकेट एशिया XI के लिए खेले गए 6 मैचों में शामिल हैं. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले –  कुल: 956 विकेट (टेस्ट: 619, ODI: 337)

रविचंद्रन अश्विन –  कुल: 765 विकेट (टेस्ट: 537, ODI: 156, T20I: 72)

हरभजन सिंह –  कुल: 711 विकेट (टेस्ट: 417, ODI: 269, T20I: 25)

कपिल देव –  कुल: 687 विकेट (टेस्ट: 434, ODI: 253)

रविंद्र जडेजा –  कुल: 611 विकेट (टेस्ट: 325, ODI: 231, T20I: 54)

जहीर खान –  कुल: 610 विकेट (टेस्ट: 311, ODI: 282, T20I: 17)

इंडिया-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लिश पारी के दौरान जो रूट और ओली पोप ने दूसरी सत्र में अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 251 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स और जो रूट स्टंप्स तक अविजित रहे. स्टोक्स ने 39 रन बनाए, तो रूट 99 रन बनाकर नाबाद रहे. फिलहाल पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. 

400* का रिकॉर्ड टूटना चाहिए था या नहीं, वियान मुल्डर ने बताया खुद ब्रायन लारा क्या चाहते थे

लगातार 8वें साल विंबल्डन को मिलेगी नई वीमेंस चैंपियन, इन दो खिलाड़ियों के बीच होगा फाइनल

अंग्रेजों की ऐसी स्लेजिंग! कोहली स्टाइल में गिल और सिराज ने जमकर किया ट्रोल, बजाया बैजबॉल का बाजा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel