22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB vs MI: मुंबई ने रोकी बंगलुरु की हैट्रिक, सांसे रोक देने वाले मैच में चार विकेट से हराया

RCB vs MI: WPL 2025 में आरसीबी की जीत का सिलसिला मुंबई इंडियंस के सामने थम गया. लगातार दो जीत के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा उसका कांफिडेंस मुंबई इंडियंस ने गिरा दिया. अंतिम ओवर तक चले इस मैच में इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की.

RCB vs MI: वीमेंस प्रीमियर लीग में शुक्रवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. मुंबई इंडियंस ने RCB W को सांसे रोक देने वाले मुकाबले में जबरदस्त मात दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर (38 गेंद पर 50 रन) के अर्धशतक और अमनजीत कौर (नाबाद 34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर उसकी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में जीत की हैट्रिक लगाने की हसरत पूरी नहीं होने दी.

पिछली बार की चैंपियन आरसीबी के खिलाफ हाई-प्रोफाइल क्लैश में, एमआई ने उसी फॉर्मूले को लागू किया और सफलता प्राप्त की. जीत का फॉर्मूला, जो टॉस जीतकर गेंदबाजी करना था, चल रहे डब्ल्यूपीएल सीजन में भी जारी रहा. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद शुरुआती झटकाें के बावजूद सात विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. मुंबई की टीम ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाकर वर्तमान सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 57 रन था. 

इसके बाद एलिस पेरी ने केवल 43 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर टीम को 167 रन तक स्कोर तक पहुंचाया. रिचा घोष (25 गेंदों पर 28) और कप्तान स्मृति मंधाना (13 गेंदों पर 26) ने भी आरसीबी की तरफ से उपयोगी योगदान दिया. मध्यम गति की गेंदबाज अमनजोत मुंबई की सबसे सफल गेंदबाज रही. उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट लिए.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI ने पावरप्ले की शुरुआत में ही यास्तिका भाटिया को रन-ए-बॉल आठ के स्कोर पर खो दिया. हेले मैथ्यूज और नैट साइवर-ब्रंट ने हाई रोड लिया और आरसीबी की गेंदबाजी इकाई पर जोरदार पलटवार किया.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गति को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए क्रीज पर कदम रखा. साइवर-ब्रंट ने तेजी से 42(21) रन बनाकर संघर्ष किया, जिससे पीछा करने की लय तय हो गई. अमेलिया केर अप्रभावी रहीं और 2(6) रन पर सस्ते में पवेलियन लौट गईं. MI को एक साझेदारी की जरूरत थी और हरमनप्रीत ने अमनजोत कौर के साथ इसे बनाने का जिम्मा उठाया. 

दोनों ने MI को पीछा करने में बनाए रखने के लिए 62 रनों की साझेदारी की. MI की पारी का पहला छक्का 16वें ओवर में हरमनप्रीत के सौजन्य से आया. उन्होंने एक रन के साथ टी20 क्रिकेट में अपना 43वां अर्धशतक पूरा किया क्योंकि MI को अंतिम तीन ओवरों में 24 रन चाहिए थे . 

जैसे-जैसे पीछा तेज हुआ, RCB ने वापसी की और जॉर्जिया वेयरहैम ने हरमनप्रीत को क्रीज से हटा दिया आरसीबी अंतिम ओवर से पहले शीर्ष पर थी, जिसमें एमआई को अंतिम दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे. अमनजोत कौर (34*) ने कनिका आहूजा की पहली गेंद पर गेंद को स्टैंड में पहुंचा दिया और एक और शानदार स्ट्राइक के साथ ओवर समाप्त किया.

इसके बाद एमआई जीत से केवल एक हिट दूर रह गया. जी कमलिनी (11*) और अमनजोत ने स्ट्राइक रोटेट की, इससे पहले कि पूर्व ने फुल-लेंथ डिलीवरी को चौका लगाकर इसे स्टाइल में समाप्त किया, एमआई के लिए चार विकेट से जीत सुनिश्चित की. 

इस हार के बावजूद आरसीबी +0.835 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, वहीं मुंबई का नेट रन रेट +0.610 के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं दिल्ली तीसरे पायदान पर जरूर है, मगर उनका नेट रन रेट -0.544 का है जिससे उसे आने वाले मैचों में जीत ही एकमात्र आधार बनेगा. वहीं WPL 2025 में अभी तक यूपी वॉरियर्स केवल ऐसी टीम है जिसका जो अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है. 

WPL 2025 प्वाइंट्स टेबल-

टीममैचजीतहारप्वाइंट्स नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर32140.835
मुंबई इंडियंस32140.61
दिल्ली कैपिटल्स3214-0.544
गुजरात जाएंट्स3122-0.525
यूपी वॉरियर्स2020-0.495

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रिकलटन का शतक, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 107 रनों से रौंदा

यह भी पढ़ें: IPL Trophy Tour 2025: जमशेदपुर पहुंची आईपीएल की ट्रॉफी, फैंस ने किया भव्य स्वागत

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel