24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड टीम से जुड़ा नया दिग्गज कोच, दक्षिण अफ्रीका और भारत से रहा है विशेष नाता

Rob Walter: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गैरी स्टीड के कोच का पद छोड़ने के बाद नई नियुक्ति की है. अगले तीन साल तक कीवी टीम के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी टीम को टी20 विश्वकप के फाइनल तक पहुंचाने वाले रॉब वॉल्टर को नियुक्त किया है.

Rob Walter: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने रॉब वॉल्टर को पुरुष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. वे गैरी स्टीड के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभालेंगे. उनका अनुबंध तीन साल तक के लिए होगा. यानी वे 2028 के टी20 विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे, जो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होगा. वॉल्टर जून के मध्य में कार्यभार ग्रहण करेंगे और उनका पहला दौरा जुलाई में जिम्बाब्वे का होगा. उनकी कोचिंग में न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27, 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और 2026 और 2028 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. इसके अलावा 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेगी. 

रॉब वॉल्टर हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की व्हाइट-बॉल (वनडे और टी20) टीमों के कोच थे. उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में यह पद छोड़ दिया, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लिया था. उनके कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. बारबाडोस में हुए फाइनल में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे पहले उन्होंने लगातार आठ मैचों की जीत दर्ज की थी. इसके अलावा, उन्होंने 2023 में भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में भी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया.

रॉब वाल्टर अब अगले तीन सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. उन्हें तीनों फॉर्मेट का हेड कोच बनाया गया है. वाल्टर जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने कहा कि हम रॉब का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. वो अगले तीन सालों तक टीम को कोचिंग देंगे.

रॉब वॉल्टर का परिवार न्यूजीलैंड के हॉक्स बे में रहता है. वे इससे पहले न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ओटागो वोल्ट्स और सेंट्रल स्टैग्स के कोच रह चुके हैं. 2022-23 में उन्होंने सेंट्रल स्टैग्स को फोर्ड ट्रॉफी और प्लंकेट शील्ड खिताब दिलाया था. साथ ही वे 2022 में न्यूजीलैंड-ए की भारत यात्रा के कोच भी रह चुके हैं और आईपीएल में सहायक कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.

इस घोषणा से एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गैरी स्टीड के पद से हटने की पुष्टि की थी और यह भी स्पष्ट किया था कि अब टेस्ट-विशेष कोच की बजाय सभी फॉर्मेट्स के लिए एक ही मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा. स्टीड ने सात वर्षों तक कोचिंग की और इस दौरान न्यूजीलैंड ने 2021 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता, टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

क्रिकेट नहीं शराब के लिए खरीदी थी RCB, MI पर भी थी नजर, विजय माल्या ने एक साथ किए कई धमाकेदार खुलासे

‘यह खबर परेशान करने वाली’, भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले सुनील गावस्कर ने इस बात से जताई नाराजगी

बेंगलुरु हादसे पर कर्नाटक सरकार की कार्रवाई, RCB के मार्केटिंग हेड समेत तीन लोग हिरासत में

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel