24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर रोहित शर्मा कर सकते हैं क्षेत्ररक्षण का फैसला, जानें क्या है वजह

विश्व कप 2023 अभियान अपने चरम पर है. भारतीय टीम का प्रदर्शन खेले जा रहे विश्व कप में बेहतरीन रहा है. भारतीय टीम की गेंदबाजी को देखते हुए रोहित शर्मा टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं.

विश्व कप 2023 अभियान अपने चरम पर है. भारतीय टीम का प्रदर्शन खेले जा रहे विश्व कप में बेहतरीन रहा है. मुकाबले से भारतीय टीम के समर्थकों का कहना था कि इस विश्व कप में भारतीय टीम बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाबले को जीतेगी. भारतीय टीम के द्वारा अभी तक खेले गए आठ मुकाबलों में पूरी टीम पूरी तरह से बैलेंस्ड नजर आई. भारत के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने कमाल किया तो वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों कि कमर तोड़ दी.

मैच में शमी का चला है जादू

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद, मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई, शमी ने आते हीं लय पकड़ ली. अपने पहले मुकाबले में शमी ने पांच विकेट झटके. वहीं दूसरे मुकाबले में भी उनकी गेंदबाजी कमाल की रही. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौका दिया. स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो जहां, सभी टीमों के स्पिन गेंदबाज इस विश्व कप में मार खा रहे थे. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने पंजा खोला.

रोहित कर सकते हैं क्षेत्ररक्षण का फैसला

भारतीय टीम की गेंदबाजी को देखते हुए रोहित शर्मा टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं.  कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड के बल्लेबाजों को पहले बल्लेबाजी का मौका देंगे और उन्हें काम के स्कोर में रोकना चाहेंगे. भारतीय टीम का मंसूबा इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने का होगा. काम के स्कोर में  नीदरलैंड की टीम को रोककर और काम ओवर में इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अपनी रन रेट को और भी मजबूत करना चाहेगी.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel