26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sachin Tendulkar और जोंटी रोड्स का फिर दिखेगा मैदान पर जलवा, इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे लीजेंड्स

Sachin Tendulkar: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन भारत की कप्तानी करते दिखेंगे. यह लीग 17 नवंबर से शुरू होगा.

Sachin Tendulkar: क्रिकेट का शायद ही कोई फैन होगा जो महान सचिन तेंदुलकर को दुबारा मैदान पर बल्लेबाजी करते नहीं देखना चाहता होगा. एक ऐसा मौका आने वाला है, जब सचिन के साथ क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे. इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर एक बार फिर भारत की कप्तानी करते दिखेंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की. यह लीग पूरी दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है, जिसमें छह क्रिकेट महाशक्तियों भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर एक रोमांचक T20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

17 नवंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार मैचों का पहला चरण खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले से होगी, जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा की कप्तानी का मुकाबला होगा. दूसरे मैच में शेन वॉटसन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया का सामना जैक्स कैलिस की दक्षिण अफ्रीका से होगा. उसके बाद श्रीलंका और इयोन मोर्गन की इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. ब्रायन लारा और उनकी वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए मैदान पर लौटेगी.

Shreyas Iyer को झटका, सरफराज खान का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में खेलना तय

लखनऊ में भी होंगे मुकाबले

इसके बाद 21 नवंबर को लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में मुकाबला होगा, जहां भारत दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा. लखनऊ में छह मैच होंगे, जिसके बाद लीग रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर) में स्थानांतरित हो जाएगी, जहां भारत 28 नवंबर को इंग्लैंड से भिड़ेगा. रायपुर में कुल आठ मैच होंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फिर 8 दिसंबर को फाइनल शामिल है. वे प्रतिष्ठित खिलाड़ी, जिनका करियर शानदार रहा है, अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे.

ये हैं इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टीम के कप्तान

भारत : सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज : ब्रायन लारा
श्रीलंका : कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया : शेन वॉटसन
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका : जैक्स कैलिस.

मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैँ सचिन

क्रिकेट आइकन और लीग एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा, “IML के एंबेसडर और चेहरे के रूप में मैं लीग में इंडिया मास्टर्स का नेतृत्व करने और उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं. मैदान पर होने वाला एक्शन निस्संदेह प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होगा. सभी खिलाड़ी कई स्थानों पर IML खेलने को लेकर उत्साहित हैं. यह अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का एक अवसर है, साथ ही उस खेल का जश्न मनाना है जिसे हम सभी प्यार करते हैं.”

सुनील गावस्कर ने कही यह बात

लीग कमिश्नर सुनील गावस्कर ने कहा, “हर देश के दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेलेंगे. उनके लिए, यह अपने कौशल का प्रदर्शन करने और दुनिया को यह दिखाने का एक शानदार अवसर है कि वे अभी भी बहुत अच्छे हैं. ये लोग नहीं जानते कि इसे आसान कैसे बनाया जाता है. यह एक रोमांचक लीग होने जा रही है, जिसमें काफी करीबी मुकाबले होंगे. मुझे यकीन है कि यह उन सभी लोगों के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा जो मैदान पर आकर इसे टेलीविजन पर देखेंगे.”

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel