23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IML 2025 फाइनल जीतने के बाद इमोशनल हुए सचिन, कहा- मैदान पर हर पल ऐसा लगा जैसे…

IML 2025: इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सीजन वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर जीत लिया. इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर काफी इमोशनल नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी बात रखी. Sachin Tendulkar Comment after winning IML 2025.

IML 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में लगभग 12 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में फिर से कदम रखा था. फाइनल मुकाबले में भारत मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स (IND M vs WI M) को छह विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का पहला खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने क्रिकेट के स्वर्ण युग की यादों को ताजा कर दिया. मैच के बाद इंडिया मास्टर्स के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, और सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी उठाई. जीत के बाद सचिन ने ट्वीट कर अपनी टीम को बधाई देते हुए अपनी बात रखी. International Masters League.  

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के पहले सीजन के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता. इस जीत के बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम और प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “अभ्यास सत्रों से लेकर मैच के दिनों तक, मैदान पर हर पल ऐसा लगा जैसे समय में पीछे चले गए हों. खेल के कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापस आना अविश्वसनीय लगा. मैं उन सभी का आभारी हूँ जिन्होंने इस अनुभव को इतना यादगार बनाया, जिसमें दर्शक, आयोजक और मेरे इंडिया मास्टर्स टीम के साथी शामिल हैं.” Sachin Tendulkar Comment after winning IML 2025 Title.

फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 148/7 का स्कोर खड़ा किया. ब्रायन लारा (Brian Lara) (6) ने ड्वेन स्मिथ (45) के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने 4 ओवर में 34 रन जोड़कर आक्रामक शुरुआत की. हालांकि, विनय कुमार ने लारा को आउट कर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद विलियम पर्किन्स (6) और स्मिथ को शाहबाज नदीम ने जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया. स्मिथ ने 35 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. वेस्टइंडीज का मध्यक्रम भारतीय स्पिनरों के सामने संघर्ष करता नजर आया. IND vs WI IML 2025.

हालांकि इसके बाद लेंडल सिमंस (57) ने 41 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार पचासा लगाया. उन्होंने विकेटकीपर डेनश रामदीन (12*) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. हालांकि, अंतिम ओवर में सिमंस के आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी 148/7 पर सिमट गई. भारत के लिए विनय कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि शाहबाज नदीम ने दो और पवन नेगी तथा स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में भारत मास्टर्स (India Masters) ने शानदार बल्लेबाजी की. सचिन तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) (74) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. तेंदुलकर ने अपने क्लासिक शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, टीनो बेस्ट ने तेंदुलकर को 18 गेंदों में 25 रन पर आउट किया. रायुडू ने 34 गेंदों में पचासा जमाया और अपनी 50 गेंदों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. गुरकीरत सिंह मान (14) और यूसुफ पठान (4) के जल्दी आउट होने के बावजूद युवराज सिंह (13*) और स्टुअर्ट बिन्नी (16*) ने टीम को जीत की ओर बढ़ाया. बिन्नी ने अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर भारत को 17 गेंद शेष रहते जीत दिलाई.

बेबसी का आलम! पाकिस्तान की लीग छोड़ IPL खेलने आया खिलाड़ी, जले-भुने पीसीबी ने भेज दिया नोटिस

IPL 2025: शुरुआत से पहले ही KKR को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel