24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जसप्रीत बुमराह और संजना की चौथी एनिवर्सरी, पत्नी ने डेडीकेट किया क्रिकेट से रिलेटेड ये फिल्मी गाना

Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan Anniversary: जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी को चार साल हो गए हैं. एनिवर्सरी पर संजना ने बुमराह की फोटो के साथ एक क्रिकेट से रिलेटेड फिल्मी गाना डेडिकेट किया है.

Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan 4th Anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन की शादी को आज (15 मार्च) चार साल पूरे हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ गोवा में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी. इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी थी.

शादी की चौथी वर्षगांठ के खास मौके पर संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है. संजना ने बुमराह के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए मिस्टर और मिसेज माही के गाने के बोल के साथ लिखा,
“तू है तो दिल धड़कता है,
तू है तो सांस आती है,
तू ना हो तो घर, घर नहीं लगता,
तू है तो डर नहीं लगता.
हैप्पी 4″

संजना हैप्पी 4 के बाद रेड हॉट दिल की इमोजी भी लगाई. उनके इस पोस्ट से साफ झलक रहा है कि शादी के चार साल बाद भी दोनों के रिश्ते में पहले जैसा प्यार और ताजगी बरकरार है. संजना ने इस पोस्ट में जसप्रीत बुमराह को टैग भी किया है, जिससे फैंस के बीच यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. वहीं इस गाने की बात करें तो यह राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का है. इस फिल्म में क्रिकेट से रिलेटेड स्टोरी है, जिसमें जाह्रवी क्रिकेटर बनना चाहती है और इसमें राव उनकी मदद करते हैं. Bumrah Sanjana Anniversary.

स्पोर्ट्स एंकर हैं संजना

बुमराह और संजना की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और खास लम्हे साझा करते रहते हैं. इस प्यारे कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अंगद है. अंगद का जन्म 4 सितंबर 2023 को हुआ था. फैंस ने भी इस खास मौके पर बुमराह और संजना को बधाई दी है. जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जबकि संजना गणेशन एक मशहूर खेल एंकर हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. हाल ही जसप्रीत को आईसीसी के चार पुरस्कार एक साथ दिए गए थे, उस समय भी बुमराह का इंटरव्यू भी संजना ने लिया था. 

तीन महीने से मैदान से दूर हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह साल की शुरुआत में ही पीठ में चोट के कारण मैदान से बाहर हैं. सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में खिंचाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी, इसके बाद से वे बंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब की प्रक्रिया में हैं. बुमराह चोट के कारण भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. अब उनकी चोट की वजह से 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल सीजन के शुरुआती मुकाबलों में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है. मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से होना है. 

डिप्रेशन और जान से मारने की धमकी, वरुण चक्रवर्ती ने याद किया वो समय, जब जिंदगी में आ गया था अंधेरा

पाकिस्तान की लगी लॉटरी, एक और ICC टूर्नामेंट करेगा होस्ट, अगले महीने से शुरू होंगे मुकाबले

‘MBA महाबली’ के एलन मस्क भी फैन! भारत के विस्पी खराडी ने 335 किग्रा खंभों से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel