Sanjay Bangar Transgender Son Anaya Bangar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच संजय बांगर की ज़िंदगी से जुड़ा एक पहलू इन दिनों सुर्खियों में है. लेकिन इस बार चर्चा क्रिकेट को लेकर नहीं, बल्कि उनकी बेटी अनाया बांगर को लेकर है. कभी आर्यन बांगर के नाम से पहचाने जाने वाले संजय बांगर के बेटे ने अब लिंग परिवर्तन के बाद दुनिया के सामने अपनी नई पहचान के साथ कदम रखा है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर अनाया ने अपने डांस मूव्स का वीडियो शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.
डांस वीडियो ने मचाया धमाल, फैंस बोले- तमन्ना और कटरीना को दे रही टक्कर
अनाया बांगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो डांस वीडियो शेयर किया है. उसमें वह एक दोस्त के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में अनाया अपनी दोस्त के स्टेप्स को बखूबी फॉलो करती दिख रही हैं, और दोनों का तालमेल देखने लायक है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि “अनाया किसी तमन्ना भाटिया, कटरीना कैफ या मलाइका अरोड़ा से कम नहीं लग रहीं”
इंग्लैंड में कराया हार्मोन ट्रांसप्लांट, बदली जिंदगी
अनाया ने इंग्लैंड में रहते हुए हार्मोन ट्रांसप्लांट और लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की. लिंग परिवर्तन से पहले वे क्रिकेट जगत में आर्यन बांगर के नाम से पहचाने जाते थे. आर्यन ने इंग्लैंड के लिए क्लब लेवल क्रिकेट खेला है और भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ भी अंडर-एज टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था. लेकिन अब वह अपनी नई पहचान अनाया बांगर के रूप में आगे बढ़ रही हैं.