26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL के बीच सारा तेंदुलकर ने खरीद ली क्रिकेट टीम, बन गईं इस फ्रेंचाइजी की मालकिन

Sara Tendulkar: महान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भारतीय ई-स्पोर्ट्स और डिजिटल क्रिकेट में कदम रखा है. उन्होंने एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी खरीद लिया है. वह अब मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन बन गई हैं. सारा के कदम रखने से भारत में डिजिटल स्पोर्ट्स के नई ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है.

Sara Tendulkar: भारतीय ई-स्पोर्ट्स और डिजिटल क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में आधिकारिक तौर पर मुंबई की फ्रैंचाइजी खरीद ली है. इस साल जीईपीएल का दूसरा सीजन खेला जाएगा. अपने पहले सीज़न से ही इस लीग ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. इसका प्रमाण यह है कि इसमें खिलाड़ियों के पंजीकरण सीजन 1 में 2,00,000 से बढ़कर सीजन 2 में 9,10,000 हो गए हैं. फ्रैंचाइजी के स्वामित्व में सारा का प्रवेश भारत में प्रतिस्पर्धी ई-स्पोर्ट्स के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. Sara Tendulkar became the owner of cricket franchise

कैसे फ्रेंचाइजी की मालकिन बनीं सारा तेंदुलकर

मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी सारा तेंदुलकर का इस शहर से गहरा नाता है. ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी सिर्फ एक निवेश से कहीं ज्यादा है. यह भारत में ई-स्पोर्ट्स के भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता है. सचिन तेंदुलकर की महान क्रिकेट विरासत के साथ, सारा का खेल के डिजिटल संस्करण में प्रवेश बहुत अधिक विश्वसनीयता और उत्साह लेकर आएगा. लीग में उनकी उपस्थिति से जुड़ाव बढ़ने, दर्शकों की संख्या में वृद्धि होने और युवा दर्शकों, विशेष रूप से जेन जेड और मिलेनियल प्रशंसकों को आकर्षित करने की उम्मीद है. यही भारत के ई-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम का मूल है.

जेटसिंथेसिस के संस्थापक ने की सारा की तारीफ

जेटसिंथेसिस के सीईओ और संस्थापक राजन नवानी ने सारा की भागीदारी के प्रति अपने विचार व्यक्त किये हैं. उन्होंने कहा, ‘हम मुंबई टीम के फ्रैंचाइजी मालकिन के रूप में सारा तेंदुलकर का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. सारा भारत में नई पीढ़ी के प्रभावशाली और क्रिएटर इकोसिस्टम का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो भविष्य के डिजिटल खेलों का एक प्रमुख चालक है. खेल और ई-स्पोर्ट्स के लिए उनका जुनून, उनकी लोकप्रियता के साथ, हमें GEPL की पहुंच का विस्तार करने और महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर अवसर प्रदान करने में मदद करेगा.’

ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) क्या है?

2024 में शुरू की गई ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) एक प्रतिस्पर्धी डिजिटल क्रिकेट टूर्नामेंट है, जहां खिलाड़ी रियल क्रिकेट 24 पर प्रतिस्पर्धा करते हैं, जो सबसे उन्नत क्रिकेट सिमुलेशन गेम में से एक है. अपने यथार्थवादी गेमप्ले, इमर्सिव ग्राफिक्स और रणनीतिक गहराई के साथ, GEPL डिजिटल स्पेस में एक प्रामाणिक क्रिकेट अनुभव प्रदान करता है. मुंबई जीईपीएल फ्रैंचाइजी में निवेश करने का सारा तेंदुलकर का फैसला उनकी निजी रुचियों और भारत के बढ़ते ई-स्पोर्ट्स उद्योग से मेल खाता है. खेल और तकनीक का मिश्रण क्रिकेट के तरीके को फिर से परिभाषित कर रहा है, और सारा इस बदलाव को बढ़ाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं.

ई-स्पोर्ट्स में होता है करोड़ों का कारोबार

भारत में ई-स्पोर्ट्स में तेजी से वृद्धि देखी गई है. अनुमान है कि 2025 तक यह उद्योग 1,100 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. विशेष रूप से क्रिकेट-आधारित ई-स्पोर्ट्स ने गति पकड़ी है, जिसने भारत में क्रिकेट के प्रति जुनून को प्रतिस्पर्धी गेमिंग के उत्साह के साथ मिश्रित कर दिया है. जीईपीएल जैसी पेशेवर लीग की शुरुआत के साथ, ई-स्पोर्ट्स एक विशिष्ट उपसंस्कृति से मुख्यधारा के मनोरंजन मंच में परिवर्तित हो रहा है. सारा तेंदुलकर जैसी हाई-प्रोफाइल हस्तियों की भागीदारी उद्योग की क्षमता को और पुष्ट करती है और पारंपरिक गेमिंग सर्किल से परे इसकी पहुंच का विस्तार करती है.

ये भी पढ़ें…

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel