Shikhar Dhawan and Sophie Shine Confirms Relationship: शिखर धवन ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है, जिससे दोनों को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. धवन और शाइन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनकी सार्वजनिक मौजूदगी ने इन अफवाहों को हवा दी थी. हालांकि धवन ने इस रिश्ते को लेकर शुरुआत में चुप्पी साध रखी थी, लेकिन शाइन ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेटर के साथ एक साझा पोस्ट करते हुए इसे आधिकारिक बना दिया. शाइन ने उस पोस्ट को कैप्शन दिया, “My love (लाल दिल वाले इमोजी के साथ).”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शिखर धवन की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि वह महिला आयरलैंड की सोफी शाइन हैं. हाल ही में एक एंकर ने धवन से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो पहले तो उन्होंने जवाब देने से कतराया, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले, “मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन जो कमरे में सबसे खूबसूरत लड़की है, वही मेरी गर्लफ्रेंड है.” इसके बाद कैमरा सीधा सोफी पर फोकस हो गया.
कब मिले थे धवन और सोफी
हाल के दिनों में शाइन भारत में कई जगहों की सैर करती दिखीं. उन्होंने ट्रैडिशनल इंडियन ड्रेस में अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं और धवन के साथ इंस्टाग्राम रील्स भी बनाईं. आपको बता दें कि धवन ने 2023 में अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया था. इसके बाद काफी समय तक धवन की निजी जिंदगी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में सोफी शाइन के साथ उनकी फोटोज वायरल हुईं. शाइन शिखर धवन की दूसरी प्रेमिका हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि शाइन की धवन के साथ पहली मुलाकात कब हुई थी, लेकिन शाइन को सार्वजनिक रूप से धवन के साथ तब देखा गया जब पूर्व भारतीय ओपनर ने 2024 में अपने संन्यास की घोषणा की थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धवन ने पहली बार 13 जून 2023 को शाइन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों की पहली मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी.
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन का जन्म आयरलैंड में हुआ था और वह एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. उनके पास एक शानदार प्रोफेशनल बैकग्राउंड है. उन्होंने लिरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. वह आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से पढ़ी हैं और फिलहाल अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं.
जसप्रीत बुमराह के खिलाफ है यह IPL नियम, मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, बदलाव की रखी मांग
मिले गले-ली सेल्फी, खलील अहमद से मिलकर चहक उठा पोंटिंग परिवार, देखें Video
कप्तान हो तो ऐसा! आंख के ऊपर लगे थे टांके फिर भी खेले हार्दिक, लोगों को याद आए विराट कोहली