22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कप्तान हो तो अय्यर जैसा, पहले ही मैच में सबको कर दिया पीछे

Shreyas Iyer Created History: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के पहले मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.

Shreyas Iyer Created History: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के पहले मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर उतरते ही, अय्यर ने एक खास उपलब्धि हासिल की. वह आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

इससे पहले, अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी कप्तानी की है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ उन्होंने तीन सीज़न में 41 आईपीएल मैचों की कप्तानी की, जबकि केकेआर के लिए उन्होंने 29 मैचों में कप्तानी की है.

दो अलग-अलग टीमों के साथ फाइनल खेलने वाले एकलौते कप्तान

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल फाइनल खेला है, जो उनके कप्तानी कौशल और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है. अब, पंजाब किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी लेकर, अय्यर इस सीजन में अपनी टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगे.

पंजाब की पहली पारी हुई समाप्त

पंजाब की टीम ने पहली पारी में 243 रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने सिराज के गेंद पर पांच चौके जमा दिए. जबकि श्रेयस अय्यर अपने शतक से चूक गए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन (42 गेंद, 9 छक्के, 5 चौके) की शानदार पारी खेली.

कल होगा महामुकाबल

अपने शुरुआती मैचों में हार का स्वाद चखने वाली डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बुधवार को जब एक दूसरे का सामना करेंगी तो उनका लक्ष्य अपनी कमजोरयों को जल्द से जल्द दूर करना होगा. नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जहां रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) से सात विकेट से हार का सामने करना पड़ा वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद से 44 रन की करारी हार झेलनी पड़ी.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel