27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shreyas Iyer ने की गरीब महिला की मदद, देखें वीडियो

Shreyas Iyer को देश में और क्रिकेट के चाहने वालों में कौन नहीं जानता है. अपनी खेल से सभी का दिल जीतने वाले श्रेयस अय्यर, मैदान के बाहर भी अपनी अदा से सभी का दिल जीतते हुए नजर आए.

Shreyas Iyer को देश में और क्रिकेट के चाहने वालों में कौन नहीं जानता है. अपनी खेल से सभी का दिल जीतने वाले श्रेयस अय्यर, मैदान के बाहर भी अपनी अदा से सभी का दिल जीतते हुए नजर आए. श्रेयस अय्यर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक गरीब महिला विक्रेता की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. अब उनकी ये उनकी यह दरियादिली सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

Shreyas Iyer ने फैंस को दी ऑटोग्राफ

आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ है. मौजूदा समय में वह मुंबई में ही है. उनका ये वीडियो बांद्रा के एक पॉश इलाके में स्थित सैलून के बाहर का है. वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि श्रेयस अय्यर सैलून से बाहर निकल रहे हैं. जैसे ही वे बाहर निकले, पपराजी और कुछ फैंस उन्हें घेरने लगे. एक फैन ने अपने साथ लाए बल्ले और जर्सी पर अय्यर से ऑटोग्राफ मांगा, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी दिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह सभी के लिए बेहद खास था.

ALSO READ: Mohammed Shami के समने सर्जरी के बाद BCCI की शर्त, जानें कैसे होगी टीम में वापसी

Shreyas Iyer ने महिला विक्रेता की मदद की

वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि सैलून से बाहर निकलते ही, एक गरीब महिला जो कुछ सामान बेच रही थी, श्रेयस से मदद की गुहार लगाने लगी. महिला अय्यर के पास जाकर उनसे बात करने लगी और फिर कार तक उनका पीछा किया. इस दौरान श्रेयस ने पहले महिला से धैर्य रखने को कहा इसके साथ ही उन्होंने गरीब महिला से कहा कि आप ये तम्बाकू न चबाए. इसके बाद उन्होंने महिला को कुछ रुपये दिए. जिसके बाद महिला ने श्रेयस से हाथ मिलाया. इस छोटे से कदम ने न केवल महिला का दिल जीत लिया, बल्कि इंटरनेट पर भी लाखों दिलों को छू लिया.

Shreyas Iyer का ऐसा रहा है करियर

श्रेयस अय्यर हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. अब वो दलीप ट्रॉफी में भारत डी टीम की कप्तानी करेंगे. इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिलाया था.

ALSO READ: Delhi Premier League: विकेटकीपिंग छोड़ ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी, देखें वीडियो

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel