Shubman Gill eyes on historical Records in IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय इंग्लैंड दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल ने 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में अब तक 585 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. दूसरे टेस्ट मैच में तो उन्होंने एक दोहरा शतक और एक शतक की बदौलत 430 रन ठोक दिए. अब सीरीज के गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मुकाबले सभी की निगाहें गिल पर टिकी हैं, क्योंकि वह एक नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसमें डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और यशस्वी जायसवाल के कीर्तिमान शामिल है.
18 रन बनाते ही तोड़ेंगे द्रविड़ का रिकॉर्ड
गिल अगर लॉर्ड्स टेस्ट में 18 रन और बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 2002 में 2 शतकों के साथ 602 रन बनाए थे. इस लिस्ट में 585 रन बनाकर गिल तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम पर 593 रन हैं, जो उन्होंने 2018 सीरीज में बनाए थे. जबकि चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर (549) हैं.
विराट और गावस्कर के रिकॉर्ड भी खतरे में
गिल अगर इस सीरीज में 148 रन और बना लेते हैं, तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएं. अभी तक यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे. वहीं, 71 रन बनाते ही गिल इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे, यह रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम (655 रन) है.
ब्रैडमैन के ऐतिहासिक आंकड़े से सिर्फ 225 रन दूर
गिल यदि अगले तीन टेस्ट में 226 रन बना लेते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1936-37 की एशेज में 810 रन बनाए थे. इतना ही नहीं, गिल अगर 390 रन और जोड़ते हैं, तो ब्रैडमैन का 88 साल पहले 1930 में बनाए गए 974 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं गिल
शुभमन गिल अगर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 128 रन और बना लेते हैं, तो वे इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही वे यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे, जिन्होंने पिछले साल भारत में खेली गई सीरीज में 712 रन बनाए थे.
लॉर्ड्स में पहली बार कप्तान के तौर पर उतरेंगे गिल
गिल ने अब तक अपने करियर में लॉर्ड्स के मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वह पहली बार इस ऐतिहासिक मैदान पर कप्तानी करते हुए उतरेंगे. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है, जिससे भारत की गेंदबाजी और मजबूत होगी. हालांकि गिल को इस बात की भी चिंता करनी होगी, क्योंकि भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है, भारत ने इस मैदान पर अब तक 19 मैच खेले हैं और उसे केवल 3 बार ही जीत मिली है.
लारा का 400* का रिकॉर्ड मुल्डर ने तोड़ने से छोड़ा, भड़के क्रिस गेल ने लताड़ा, कहा- मैं होता तो…