22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिल के दोहरे शतक पर मां ने जताई खुशी, लेकिन पिता…, शुभमन ने बताया किस बात का रह गया मलाल

Shubman Gill's Father Message after Double Century: टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. कप्तान बनने के बाद गिल ने पहले टेस्ट में शतक और दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया. एजबेस्टन टेस्ट की इस पारी से वे इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने.

Shubman Gill’s Father Message after Double Century: टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद जब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई. उस समय तमाम सवाल उठाए गए. लेकिन दोनों मैचों में उनके बल्ले ने सारा जवाब दे दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद गिल ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तो कमाल ही कर दिया. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. यह उनके टेस्ट करियर का पहला डबल सेंचुरी है और वे इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. हालांकि इस शतक के बाद उनके पिता ने ट्रिपल सेंचुरी से चूकने के पर मलाल जताया. 

गिल के पिता ने किया एक मलाल का जिक्र

मैच के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल का एक इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता के भेजे मैसेज सुनाए. गिल ने बताया कि भले ही उन्होंने दोहरा शतक लगाया हो, लेकिन उनके पिता को इस बात का अफसोस है कि वह तिहरा शतक नहीं बना सके. गिल ने पिता के मैसेज को सुनाया, उनके पिता लखविंदर सिंह ने कहा, “बेटा, आज तेरी बैटिंग देखकर दिल खुश हो गया. जैसे तू अंडर-16 और अंडर-19 में खेलता था, वैसी ही झलक आज दिखी. मुझे बहुत गर्व हो रहा है.”

गिल की मां ने भी बेटे की तारीफ करते हुए कहा, “बहुत अच्छा लगा बेटा, तेरी बैटिंग देखकर. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, ढेर सारी शुभकामनाएं.” इन संदेशों को पढ़कर गिल भावुक हो गए और कहा, “ये मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. मैं अपने पिता के लिए ही क्रिकेट खेलता हूं. मेरे पिता और मेरे बेस्ट फ्रेंड से ही क्रिकेट की बातों को सुनता हूं और उनकी राय पर गौर करता हूं. लेकिन उन्हें इस बात की कसक है कि मैं ट्रिपल सेंचुरी नहीं बना पाया.”

गिल की ऐतिहासिक पारी से भारत मजबूत स्थिति में

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने बेहद संयम और समझदारी से शॉट्स खेले. गिल ने करुण नायर और ऋषभ पंत के साथ 50+ रनों की साझेदारी की, वहीं रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन जोड़े. फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ उन्होंने 144 रन की साझेदारी की. इन मजबूत साझेदारियों के दम पर भारत ने पहली पारी में 587 रन बना डाले. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई और दूसरे दिन स्टंप्स तक मेजबान टीम ने 77 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. अब तीसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा. 

चालबाजियों में फंस गए गिल, वरना हो जाती ट्रिपल सेंचुरी, हैरी ब्रूक ने शुभमन गिल के साथ खेल दिया माइंडगेम

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में हो गई बड़ी टेंशन

इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel