27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट

Shubman Gill reveals his Favourite Moment in IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में मिली 337 रन की ऐतिहासिक जीत में भारत ने पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच जीता और 1000+ रन बनाए. शुभमन गिल ने इस मैच में कप्तानी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और आकाशदीप ने 10 विकेट लिए, जिससे भारत ने WTC 2025-27 में जीत का खाता खोला. हालांकि गिल का सबसे पसंदीदा पल कुछ और था, जिसका उन्होंने मैच के बाद खुलासा किया.

Shubman Gill reveals his Favourite Moment in IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 337 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैदान पर भारत ने आज तक कभी जीत नहीं हासिल की थी. लेकिन कप्तान शुभमन गिल के 430 रन और आकाशदीप के 10 विकेटों की बदौलत भारत ने इस सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपनी जीत का खाता खोल लिया. भारत ने एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को चारों खाने चित किया. भारत ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार 1000+ रनों का आंकड़ा भी पार किया. हालांकि इस मैच में अपनी कप्तानी में मिली पहली जीत, करियर के शानदार दोहरे शतक या आकाशदीप के 10 विकेट शुभमन गिल का पसंदीदा मोमेंट नहीं बन पाया. शुभमन गिल ने इस मैच का अपना सबसे पसंदीदा मोमेंट उस कैच को बताया, जिसके बाद भारत को जीत मिली. 

एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपने जज्बात साझा किए. उन्होंने कहा कि यह उनके क्रिकेट करियर के अब तक के सबसे खुशहाल पलों में से एक है. गिल ने बीसीसीआई की ओर जारी वीडियो में बातचीत के दौरान कहा, “मैं इस मैच का आखिरी कैच लेने के लिए ही था और मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूं कि हम इस तरह से मैच को खत्म कर पाए.” शुभमन गिल ने भारतीय पारी के 69वें ओवर की पहली गेंद, जो आकाशदीप ने डाली, पर ब्रायडन कार्से का कैच लिया. आखिरी विकेट के लिए कार्से ने बशीर के साथ 25 रन की साझेदारी और इंग्लैंड के 271 रन के स्कोर पर आउट हुए. कार्से ने 58 गेंद पर 38 रन बनाए. 

गिल का दोहरा शतक और आकाश दीप की 10 विकेट की उपलब्धि लंबे समय तक याद रखी जाएगी. हालांकि गिल ने बताया कि उनके लिए इस मैच का सबसे खास पल कौन सा था, उन्होंने कहा, “मेरे लिए इस टेस्ट मैच का सबसे खास पल अंतिम दिन सिराज का कैच था.” सिराज ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर अपने दाईं ओर डाइव लगाते हुए जोश टंग का कैच पकड़ा. टंग 2 रन बनाकर इंग्लैंड के 9वें विकेट के रूप में आउट हुए.  

गिल ने आगे कहा, “लेकिन अब तीन और अहम मुकाबले बाकी हैं, और जल्दी से अगला मैच आना हमारे लिए अच्छा है क्योंकि अब हमारे पास मोमेंटम है.” उनकी आवाज में आत्मविश्वास के साथ-साथ संतोष और गर्व झलक रहा था. गिल ने इस जीत में भारत के आलराउंड प्रदर्शन को अहम बताया. उन्होंने कहा, “इस मैच में जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से योगदान दिया, वह बहुत बड़ी सकारात्मक बात है. जब अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर आगे आते हैं, तभी एक चैंपियन टीम बनती है. ये हमारे लिए बहुत अच्छे संकेत हैं.”

गिल के लिए यह जीत एक गहरी भावनात्मक अहमियत रखती है. उन्होंने कहा, “हमने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. पिछले छह से आठ महीनों में, हमें पता है कि टेस्ट मैच जीतना कितना कठिन था, खासकर यहां, जहां हमने पहले कभी टेस्ट नहीं जीता था. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है.” इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू होगा.

‘यह एक ब्लॉकबस्टर होगा’, ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड

भारत का सीरीज पर कब्जा, पर आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने मारी बाजी, वैभव सूर्यवंशी ने सीरीज में मचाई खलबली

वियान मुल्डर ने लारा का 400* का रिकॉर्ड क्यों नहीं तोड़ा? खुद बताई ये बड़ी वजह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel