27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीत से गदगद शुभमन गिल ने दो खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट, कहा- उन्होंने ही सारा काम आसान कर दिया

Shubman Gill Statement after IND vs ENG 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. एजबेस्टन में पहली बार भारत को टेस्ट जीत मिली, जहां इंग्लैंड 608 रन के लक्ष्य के जवाब में 271 पर ढेर हुआ. आकाशदीप ने 10 और मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट लेकर मैच में भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद गिल ने दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की.

Shubman Gill Statement after IND vs ENG 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में 336 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली. 1963 में पहला मैच खेलने के बाद भारत ने इस मैदान पर पहली जीत दर्ज की. भारत के 608 रन के लक्ष्य के सामने इंग्लैंड 271 रन पर सिमट गया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में इंग्लैंड के सभी 20 विकेट लिए. आकाशदीप ने 10 विकेट झटके, तो मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में सात विकेट लिए. आकाशदीप ने 10 विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में पहली बार 6 विकेट लेना भी शामिल है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की तारीफ की जिन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिलकर 17 विकेट लिए. गिल ने कहा कि इनके शानदार प्रदर्शन से कप्तान के तौर पर उनका काम काफी आसान हो गया.

गिल ने टीम की जीत के बाद ‘जियोहॉटस्टार’ पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से कहा, ‘‘जब आपके दो तेज गेंदबाज 17 विकेट लेते हैं तो कप्तान के लिए यह आसान हो जाता है. बुमराह भाई इस मैच में नहीं थे लेकिन टीम में हमारे पास जो गेंदबाज हैं वे एक मैच में 20 विकेट लेने में सक्षम हैं.’’ गिल ने कहा, ‘‘ऐसे कई मौके रहे हैं जब हमने शृंखला का पहला मैच गंवा दिया और फिर वापसी की. इसलिए हमें पता था कि वापसी कैसे करनी है. अगर हम लगातार 450 रन बनाते हैं तो हमारे गेंदबाज हमें मैच में बनाए रखेंगे.’’ शुरुआती टेस्ट में मिली हार के बाद गिल ने इस वापसी का श्रेय बेहतर गेंदबाजी और बेहतर क्षेत्ररक्षण को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में वापसी की, वह देखने लायक था. ’’

अपने योगदान को बताया कम

भारत की जीत की नींव गिल ने रखी. उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर 608 रन के विशाल लक्ष्य की नींव रखी. गिल ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से अपने खेल के साथ सहज महसूस कर रहा हूं और अगर मेरे योगदान से हम श्रृंखला जीतने में सफल रहे तो यह बहुत अच्छा होगा. जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं, और एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरना चाहता हूं और एक बल्लेबाज के रूप में निर्णय लेना चाहता हूं. ’’

उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के विकेट पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो यह काफी होगा. हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा. गेंदबाज शानदार थे. जिस तरह से हम उनके शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में सफल रहे, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.’’ गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की भी प्रशंसा की जिन्होंने अपने प्रयास के बावजूद दबाव बनाए रखा जबकि उन्हें बहुत अधिक विकेट नहीं मिले. कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने (आकाश दीप) सही लेंथ पर गेंद डाली जो इस तरह की पिच पर मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया. 

लॉर्ड्स में होगी बुमराह की वापसी

गिल ने आगे कहा कभी-कभी आप कप्तान के रूप में सोचते समय कुछ जोखिम नहीं उठाते हैं जो आपको एक बल्लेबाज के रूप में करना होता है. कैप्टन गिल ने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह तीसरा टेस्ट खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज में 1-1 की बराबरी है. ऐसे में तीसरा टेस्ट काफी अहम होगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 10 जुलाई से होने वाला यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स के लिहाज से काफी अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि पिछले तीन मैचों में भारत ने हर बार यहां जीत दर्ज की है. 

शरीर पर चोट, लाल निशान और दर्द, शुभमन गिल दूसरा टेस्ट इसी तरह खेले, खुद बताया; कैसे मिला ये जख्म?

जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कैप्टन गिल, इस बात पर भड़के, कहा- ऐसी परिस्थितियों में…

प्राइवेट जेट, लक्जरी कार के मालिक एमएस धोनी की कितनी है संपत्ति, रिटायरमेंट के बाद कहां से करते हैं करोड़ों की कमाई

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel