Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर चल रहा ड्रामा और विवाद लगातार सामने आ रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिजवान की आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. इसके बाद, रिजवान को पाकिस्तान की टी20 टीम से हटा दिया गया और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नेशनल टी20 कप में हिस्सा लेने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलना चुना है. इस फैसले की काफी आलोचना हुई. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने भी पीसीबी सख्त रुख अपनाने और रिजवान का केंद्रीय अनुबंध रद्द करने का आग्रह किया है. Pakistan Cricket.
उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सख्त रुख अपनाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त दंड लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया. बख्त (Sikander Bakht) ने जियो सुपर से कहा, “वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कर्मचारी हैं. उन्हें हर महीने 60 लाख मिलते हैं, इसलिए उन्हें पीसीबी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलना चाहिए. जिम्मेदारी पीसीबी की है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी उपलब्ध हों. अगर आप क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं और बोर्ड द्वारा आयोजित टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप पीसीबी का अपमान कर रहे हैं.”
बख्त ने आगे कहा मोहसिन नकवी को सख्त होने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “वह एक विनम्र व्यक्ति के रूप में सामने आते हैं, लेकिन उन्हें अपने तरीके बदलने की जरूरत है. आपको पूछना होगा कि क्या हो रहा है. सख्त बनें. उनके केंद्रीय अनुबंध बंद करें.” Stop Mohammad Rizwan’s Central Contract worth 60 Lakhs.
चैंपियंस ट्रॉफी में रिजवान की कप्तानी के साथ रिजवान का बल्लेबाजी में भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान खेले गए दो मैचों में कुल 49 रन बनाए वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन और भारत के खिलाफ 46 रन ही बना पाए. रिजवान ने कप्तानी में भी कुछ ऐसे निर्णय लिए जिसके लिए उनकी आलोचना की गई. उन्होंने भारत के खिलाफ स्पिनर्स को मौका नहीं दिया. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को सही तरीके से उपयोग भी नहीं किया.
मोहम्मद रिजवान ने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी शुरू की थी. जहां उन्होंने जीत हासिल की थी. हालांकि, इसके बाद टीम के नतीजे लगातार खराब होते चले गए. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मैच के दौरान रिजवान की बॉडी लैंग्वेज पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सरफराज नवाज ने सवाल उठाए थे. नवाज ने क्रिकबज से कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत पाकिस्तान से आगे है. उन्होंने टॉस के वक्त रिजवान की प्रतिक्रिया पर गौर किया था और कहा था कि वह कहीं खोया हुआ लग रहा था.
नवाज ने माना था कि यह दबाव के कारण हो सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि रिजवान का रवैया सामान्य से अलग था. नवाज ने आगे कहा था कि अन्य मैचों के विपरीत, रिजवान बिल्कुल भी बड़बड़ा नहीं रहा था और पूरी तरह से चुप था. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें समझ नहीं आया कि वहां क्या गलत हुआ था. नवाज ने पाकिस्तान के टीम चयन को भी बहुत खराब बताया था.
इसे भी पढ़ें: नीलामी के बाद से इस काम में जुटे हैं श्रेयस अय्यर, IPL 2025 से पहले बैटिंग पोजीशन का भी किया खुलासा
इसे भी पढ़ें: IPL के इतिहास में इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे तेज गेंद, 2 भारतीयों का नाम भी शामिल
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली जगह, अब यह बल्लेबाज चला इंग्लैंड, इस टूर्नामेंट करेगा शिरकत