26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 रन बनाने में गिरे 7 विकेट, श्रीलंका के सामने ऐसे बिखरा बांग्लादेश, असलंका और हसरंगा ने ढाया कहर

SL vs BAN 1st ODI: कोलंबो में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. चरिथ असलंका के शतक की बदौलत श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए.100/1 की मजबूत स्थिति में दिख रही बांग्लादेशी टीम 26 गेंदों में 7 विकेट गंवाकर 167 पर ढेर हो गई.

SL vs BAN 1st ODI: कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान चरिथ असलंका के बेहतरीन शतक की बदौलत 244 रन बनाए. 245 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश एक समय 100 रन पर एक विकेट के साथ सहज स्थिति में था, लेकिन अगले 26 गेंदों में सिर्फ 5 रन के अंदर 7 विकेट गंवा बैठा और पूरी टीम 167 रन पर सिमट गई. यह एक ऐसा करिश्माई पतन था जिसने मैच का पूरा रुख ही पलट दिया.

असलंका का संयम और संघर्षपूर्ण शतक 

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, जब पाथुम निसांका बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद कप्तान असलंका ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को संभाला और एक अहम साझेदारी की. मेंडिस भले ही अर्धशतक से चूक गए, लेकिन असलंका ने 106 रनों की जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. यह असलंका का प्रेमदासा स्टेडियम में चौथा शतक था. 

श्रीलंका के लिए निचले क्रम में मिलन रत्नायके (22), जानिथ लियानागे (29) और वानिंदु हसरंगा (22) ने उपयोगी योगदान दिया. श्रीलंका ने किसी तरह 244 का स्कोर बनाया. वहीं बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की, उन्होंने 4 विकेट चटकाए.

Image 29
Captain charith asalanka. Image: x

तेज शुरुआत के बाद बांग्लादेश की पारी बिखरी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. तंजीद हसन (62) और नजमुल हुसैन शांतो (23) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े और स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया. बांग्लादेश एक समय पूरी तरह मैच में काबिज नजर आ रहा था. लेकिन इसके बाद मैच ने नाटकीय मोड़ लिया. मैच का टर्निंग प्वाइंट बना सेट बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शांतो का रन आउट, जिन्होंने तंजीद हसन के साथ 71 रनों की शानदार साझेदारी की थी. गॉल टेस्ट में दो शतक लगा चुके शांतो अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन दूसरे रन के लिए दौड़ते समय डेब्यू कर रहे मिलान रत्नायके की डीप मिडविकेट से तेज थ्रो ने उन्हें क्रीज से बाहर पाया और यहीं से बांग्लादेश की पारी बिखर गई.

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अचानक कहर बरपाया और बांग्लादेश ने मात्र 5 रनों के भीतर 7 विकेट गंवा दिए. श्रीलंका के स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा और कमिंदु मेंडिस ने बांग्लादेश के मध्य क्रम को पूरी तरह से उलझा दिया. दोनों ने मिलकर सात विकेट झटके और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. हसरंगा ने अपने पहले ओवर में ही लिटन दास को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर मिड ऑफ पर जानिथ लियानागे के शानदार कैच से तंजीद हसन (62) को पवेलियन भेजा.

हसरंगा ने पूरे किए 100 वनडे विकेट

दोनों हाथों से स्पिन गेंदबाजी करने वाले कमिंदु मेंडिस ने भी अपनी विविधता से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. देखते ही देखते स्कोर 100/1 से 105/8 हो गया. वानिंदु हसरंगा और कामिंदु मेंडिस की स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेश की मध्यक्रम और निचले क्रम की रीढ़ तोड़ दी. हसरंगा ने 4 और मेंडिस ने 3 विकेट झटके. उन्होंने अपने वनडे करियर का 100वां विकेट लिया. वह 64 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने, उनसे आगे सिर्फ अजंथा मेंडिस हैं.

श्रीलंका को हालांकि धीमी ओवर गति के लिए बांग्लादेश की पारी के 36वें ओवर की शुरुआत देर से करने पर 5 पेनल्टी रन भी झेलने पड़े. जाकेर अली ने अंत में 51 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन वह हार को टाल नहीं सके. बांग्लादेश की पूरी टीम 167 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने मुकाबला 77 रन से अपने नाम किया.

शुभमन गिल ने शतक लगाकर मचाया तहलका, विराट, सचिन, बाबर आजम की लिस्ट में हुए शामिल

Watch Video: बेन स्टोक्स के स्लेजिंग का जायसवाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब, आवाज हुआ रिकॉर्ड

9 छक्के, 6 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास; 31 गेंद पर 86 रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel