23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बनाया रिकॉर्ड, रनों के मामले में हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत

SL vs BAN 2nd T20I: श्रीलंका को दूसरे T20I में बांग्लादेश के खिलाफ 83 रन से करारी हार मिली. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाया और सीरीज बराबर की. यह बांग्लादेश की टी20 में श्रीलंका के खिलाफ रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

SL vs BAN 2nd T20I: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने 83 रन से मुकाबला जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की. लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह जीत हासिल की. इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम वनडे, टेस्ट और पहला टी20 मैच श्रीलंका से हार चुकी थी, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ था. यह श्रीलंका की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपने दोनों ओपनर पहले दो ओवर में गंवा दिए. इसके बाद कप्तान लिटन दास (76) और तौहीद हृदॉय (31) ने पारी को संभाला. लिटन दास ने एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ा और टीम के टॉप स्कोरर रहे. निचले क्रम में शमीम हुसैन ने 46 रन की तेज पारी खेलकर बांग्लादेश को 177/7 तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए बी फर्नांडो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.

श्रीलंका की पारी में शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. कुसल मेंडिस (8) रन आउट होकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुसल परेरा (0) और अविष्का फर्नांडो (2) को शोरिफुल इस्लाम ने जल्दी-जल्दी आउट कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया. चरित असलंका (5) भी जल्द ही आउट हो गए. थोड़ी देर के लिए निसंका और शनाका ने 41 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन निसंका (32) को रिषाद हुसैन ने आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

71/4 के बाद श्रीलंका की पारी बिखर गई. फर्नांडो को स्टंप आउट कर ऋषद हुसैन ने श्रीलंका की हार पर मुहर लगा दी, उन्होंने 3 विकेट लेकर 18 रन दिए. वहीं श्रीलंका की पारी 15.2 ओवर में 94 पर ढेर हो गई. यानी उन्होंने 31 गेंद के अंदर केवल 23 रन बनाए और अपने 6 विकेट गंवा दिए.

बांग्लादेश ने हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत

यह बांग्लादेश की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश ने सबसे बड़ी जीत पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2021 में ओमान के अल अमीरात में हासिल की थी. 2021 के वर्ल्ड कप के उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पापुआ 97 रन पर ढेर हो गया था. बांग्लादेश ने श्रीलंका को 83 रन से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. अब शृंखला का तीसरा मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा. 

‘भारत को 1 घंटे में लुढ़का देंगे’, इंग्लैंड को डायरेक्शन देने वाला गुर्राया, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को बनाने हैं 135 रन

‘चेक क्यों नहीं करते, क्या दिक्कत है?’ अंपायर से लड़े पैट कमिंस, रनआउट न देने पर दिखाया गुस्सा

शुभमन गिल ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड, विराट को भी पीछे छोड़ इंग्लैंड में बने नंबर वन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel