Sourav Ganguly on Shubman Gill Captaincy: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दो टेस्ट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 585 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार टेस्ट मैचों में पहली बार 1000+ रनों का आंकड़ा पार किया, साथ ही एजबेस्टन, बर्मिंघम में भी भारत ने पहली बार जीत दर्ज की. गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में तो 269 और 161 की पारी की बदौलत 430 रन ठोककर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला लॉर्ड्स में होगा. इस मैच से पहले सौरव गांगुली ने गिल के ऊपर टिप्पणी की है.
टीम इंडिया के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. गांगुली ने शुभमन गिल की हालिया बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा, “मैंने उन्हें इससे बेहतर बल्लेबाजी करते नहीं देखा. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी है और इसमें कोई हैरानी नहीं है.” हालांकि गांगुली का मानना है कि कप्तानी करियर की शुरुआत को लेकर उनके लिए यह एक तरह का हनीमून पीरियड साबित हो रहा है और असली चुनौती और दबाव समय के साथ आने वाले तीन मैचों में बढ़ेगा. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक जीत है, सीरीज अब भी 1-1 है. लॉर्ड्स टेस्ट में फिर से नई शुरुआत करनी होगी. भारत अच्छा खेल रहा है, लीड्स में भले हार मिली हो, लेकिन प्रदर्शन अच्छा था. अब आगे के तीन मैचों में दबाव और बढ़ेगा.”
भारत में प्रतिभा की कमी नहीं
8 जुलाई को 53 साल के हुए गांगुली ने अपने जन्मदिन के मौके पर ईडन गार्डन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में कभी टैलेंट की कमी नहीं रही है. गांगुली ने कहा, “मैंने हाल ही में इंटरव्यू में कहा था कि हर पीढ़ी में भारतीय क्रिकेट को प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते रहे हैं. जब भी कोई खाली जगह बनती है, उसे भरने वाले खिलाड़ी सामने आ जाते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले के बाद कोहली आए, अब गिल, यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं. भारत में टैलेंट कभी खत्म नहीं होता.”
ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड की ओर बढ़ते गिल
बर्मिंघम में शुभमन गिल की दो पारियों (269 और 161) ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया, जिसमें एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी शामिल है. अब शुभमन गिल राहुल द्रविड़ के 2002 में इंग्लैंड में बनाए गए 602 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 18 रन दूर हैं. द्रविड़ एक सीरीज में किसी भारतीय द्वारा एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल के पास डॉन ब्रैडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. ब्रैडमैन ने 1936-37 की एशेज सीरीज में पांच टेस्ट में 810 रन बनाए थे. गिल इस रिकॉर्ड से सिर्फ 225 रन पीछे हैं और अभी तीन टेस्ट मैच बाकी हैं.
बिना एक गेंद खेले मैक्सवेल की टीम फाइनल में, पीली जर्सी वाली डुप्लेसी की टीम को लगा झटका
ब्रैडमैन, गावस्कर, कोहली और द्रविड़ सबका रिकॉर्ड टूटेगा, शुभमन गिल इतने रन बनाकर रचेंगे इतिहास
लारा का 400* का रिकॉर्ड मुल्डर ने तोड़ने से छोड़ा, भड़के क्रिस गेल ने लताड़ा, कहा- मैं होता तो…