26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनकर दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल में, अब भारत का क्या होगा

south Africa vs Pakistan: पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब दूसरे स्थान के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग है.

South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान जीता हुआ मैच हार गया, जब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बहादुरी से गेंदबाजों का सामना किया. यह दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी का नतीजा था कि पाकिस्तान की हार हुई. कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका 66.67 के PCT के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टॉप पर बना हुआ है. दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया (58.89 PCT) और भारत (55.88 PCT) के बीच जंग है.

भारत को दोनों मैच जीतने ही होंगे

न्यूजीलैंड 48.21 के PCT के साथ सूची में चौथे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका वर्तमान में 45.45 के साथ पांचवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मौजूदा सीरीज में एक भी हार बर्दाश्त नहीं कर सकता, क्योंकि इससे उसका WTC फाइनल का सपना टूट जाएगा. अगर सीरीज 1-1 से बराबर रहती है तो भारत क्वालीफाई कर सकता है, बशर्ते श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में एक टेस्ट जीत जाए और दूसरा मुकाबला ड्रॉ हो जाए.

यह भी पढ़ें…

जायसवाल ने छोड़ा कैच को रोहित गुस्से से हुए लाल, कप्तान की प्रतिक्रिया पर कमेंटेटर्स हुए नाराज

‘मुझे नहीं लगता कि भारत ड्रॉ के लिए बल्लेबाजी करेगा’, पूर्व आस्ट्रेलियाई स्टार ने अपनी टीम को दी चेतावनी

भारत को दूसरी टीमों के परिणाम पर रहना होगा निर्भर

यदि भारत 2-1 से सीरीज जीतता है तो वह क्वालीफाई कर जाएगा, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ अपनी सीरीज में केवल एक मैच जीत पाए. यदि यह सीरीज 2-2 से समाप्त होता है तो भारत क्वालीफाई कर जाएगा, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच जीतने में विफल रहे. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के मुकाबले की बात करें तो कागिसो रबाडा और मार्को जेनसन के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 51 रन की नाबाद साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई.

मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी

जीत के लिए 148 रनों की जरूरत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी के कारण आठ विकेट पर 99 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. अब्बास ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 54 रन देकर छह विकेट चटकाए. हालांकि, रबाडा ने आक्रामक रुख अपनाया और नाबाद 31 रन बनाए, इससे पहले कि जानसन (नाबाद 16) ने विजयी रन बनाए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel