22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले T20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

India vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार (18 अगस्त) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस मैच में जसप्रीत बुमरह युवा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. ऐसे में आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 9

India vs Ireland T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (18 अगस्त) से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है. सीरीज का पहला मुकाबला डलबिन के द विलेज में खेला जाएगा. करीब एक साल तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी. बुमराह को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 10

एशिया कप और आईसीसी विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किया गया है. आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को इस मैच में भारत के टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 11

जसप्रीत बुमराह

करीब एक साल के बाद जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. बुमराह इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी संभालते हुए नजर आएंगे. बैक सर्जरी के बाद वापसी करने वाले बुमराह की फिटनेस पर सभी की नजरें रहेंगी. ऐसे में वह मैदान पर किस गति से गेंदबाजी करते हैं यह भी काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 12

हैरी टेक्टर

23 साल के आयरिश खिलाड़ी हैरी टेक्टर ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है. आयरलैंड के रन मशीन टेक्टर ने भारत के खिलाफ पिछले साल खेली गई टी20 सीरीज के 2 मुकाबलों में नाबाद 64 और 39 रनों की शानदार पारियां खेली थी. इस बार भी टेक्टर का प्रदर्शन टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. अब तक 62 टी20 मुकाबले खेल चुके टेक्टर ने 22.37 के औसत से कुल 1029 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 13

रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू की भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इस कारण उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं. बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 149 के स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए थे.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 14

तिलक वर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा अब बिल्कुल विपरीत हालात में खेलने उतरने वाले हैं. तिलक स्विंग गेंदबाजी के सामने किस तरह प्रदर्शन करते हैं अब इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. तिलक वर्मा यदि इस टी20 सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो वह लंबे समय के लिए टीम में अपनी जगह को पक्का कर लेंगे.

Undefined
Ind vs ire: जसप्रीत बुमराह से लेकर रिंकू सिंह तक, पहले t20 मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें 15

पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग का वैसे तो भारत के खिलाफ अब तक 4 टी20 मैचों में कोई खास प्रदर्शन बल्ले से देखने को नहीं मिला है. स्टर्लिंग ने इन 4 मैचों में खेलते हुए 11.25 के औसत से सिर्फ 45 रन बनाए हैं. इसमें सर्वाधिक पारी 40 रनों की है. हालांकि टी20 क्रिकेट में स्टर्लिंग के अनुभव को देखते हुए उनका प्रदर्शन इस सीरीज में आयरलैंड टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.

Also Read: IND Vs IRE Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel