24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: USA का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच USA के फ्लेरिडा में खेलेगी. जिसके लिए टीम इंडिया USA पहुंच चुकी है. यूएसए पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बताया कि 'यूएसए' का नाम सुनकर उनके दिमाग में क्या आता है.

Undefined
Watch: usa का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब 8

Indian Players About USA: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और पांचवा मुकाबला USA के फ्लेरिडा में खेला जाना हैं. पहला मुकाबला आज यानी 12 अगस्त, शनिवार को खेला जाएगा, जिसके लिए टीम USA पहुंच चुकी है. इस टीम में ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद है, जो यूएसए पहली बार गए है. यूएसए पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बताया कि ‘यूएसए’ का नाम सुनकर उनके दिमाग में क्या ख्याल आता है?

Undefined
Watch: usa का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब 9

बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी USA के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि सबसे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या जवाब देते हैं और कहते है कि ‘मुझे लगता है कि यूएसए आने का बहुत लोगों का सपना होगा’. इसके बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार दिखाई पड़ते है और वो यूएसए को लेकर कहते हैं कि ‘मैंने तो अमेरिका सुना था, पढ़ाई-लिखाई के बाद यूएसए सुना है.’

Undefined
Watch: usa का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब 10

वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्शदीप ‘मियामी शॉपिंग’ कहते हुए दिख रहे हैं. उसके बाद वीडियो में यशस्वी जायसवाल दिखते है और वो यूएसए को लेकर कहते है कि ‘लाइफस्टाइल’. इसके बाद अक्षर पटेल यूएसए को लेकर कहते हैं कि ‘गुजराती’.

Undefined
Watch: usa का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब 11

वहीं बाद में संजू सैमसन भी नजर आते हैं. हालांकि यूजी चहल भी यूएसए को दिचस्प जवाब देते हैं. उन्होंने कहा कि ‘जब मैं यूएसए का नाम सुनते है तो मुझे जीटीए गेम का ख्याल आता है’. वीडियो में एक-एक करके सभी खिलाड़ियों ने जवाब दिए हैं.

Undefined
Watch: usa का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब 12

हालांकि इनसब के बाद टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी यूएसए को लेकर कहते हैं कि ‘आईसक्रीम और चीजकेक’. वहीं कुलदीप यादव फुटबॉल को लेकर कहते है कि ‘जहां मेसी जाएंगे, वहां उनके फैंस जाएंगे और उनमें से मैं भी हूं.’ गिल ने कहा कि ‘यहां हमारे रिश्तेदार बहुत है और उनका ही ख्याल आता है.’

Undefined
Watch: usa का नाम सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के दिमाग में क्या आता है? देखें मजेदार जवाब 13

वहीं ईशान किशन के मन यूएसए को लेकर गर्मी और आर्द्रता के बारे में ख्याल आता है. आवेश खान ने कहा कि ‘मुझे पहला मैन ऑफ दे मैच का आवार्ड इसी मैदान पर मिला था’. उमरान कहते है कि ‘बहुत अच्छा लग रहा पहली बार यहां आकर’. वहीं तिलक वर्मा यहां खेलने के लिए काफी उत्साहित है और वीडियो के आखिरी में रवि बिश्नोई दिखाई देते हैं और वो कहते है कि ‘मुझे लगा था कि यहां ठंड होगी लेकिन यहां तो गर्मी है’.

Also Read: Asia Cup 2023: पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा ‘पाकिस्तान’ का नाम, जानिए इसके पीछे की वजह
Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel