24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हम ऐसा खिलाड़ी…’ Suryakumar Yadav की कप्तानी को लेकर अगरकर का आया बड़ा बयान

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है. वहीं सूर्यकुमार को कप्तान बनाने वाले सवाल पर अब अजित अगरकर का बयान सामने आया है. तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है. भारत के तरफ से जहां वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. वहीं टी20 में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं सूर्यकुमार को कप्तान बनाने वाले सवाल पर जवाब देते हुए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सोमवार को कहा कि जब हार्दिक पंड्या पर तरजीह देकर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तान बनाने का फैसला किया गया तो फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से फीडबैक और लगातार उपलब्धता उनके पक्ष में रही.

Suryakumar Yadav: फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी: अगरकर

अगरकर भारत के श्रीलंका दौरे से पहले नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात कर रहे थे. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं. संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जिसके अधिक समय उपलब्ध रहने की संभावना हो.’ उन्होंने कहा, ‘वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक है और कप्तान के रूप में उसके सभी मैचों में खेलने की संभावना है. हमें लगता है कि वह कप्तान बनने का हकदार है और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट बैठता है.’

Suryakumar Yadav: हार्दिक जैसा कौशल मिलना मुश्किल है: अगरकर

स्टार ऑलराउंडर पंड्या के बारे में अगरकर ने कहा, ‘हार्दिक जैसा कौशल मिलना मुश्किल है और फिटनेस मिलना भी मुश्किल है. हमारे पास थोड़ा और समय है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो अधिक समय उपलब्ध हो. हमने ड्रेसिंग रूम से भी सामान्य फीडबैक लिया है.’ पूर्व उप कप्तान लोकेश राहुल की अनदेखी पर उन्होंने कहा, ‘जब राहुल को बाहर किया गया तो मैं वहां नहीं था.’

Suryakumar Yadav: 27 जुलाई से शुरू होगा टी20 मैच

श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगा. उसके बाद 28 और 30 जुलाई को दो अन्य टी20 मैच होंगे. सभी मैच पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम की अगुआई करेंगे. इसके बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दो, चार और सात अगस्त को एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel