24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20 Final: मैच में बारिश का खतरा, हेड-टू-हेड, देखें संभावित प्लेइंग 11

T20 World Cup 2024 Final, India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. मैच के दिन बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो मुकाबला दूसरे दिन रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा.

IND vs SA Weather Report: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. शनिवार को टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो पहली बार फाइनल में पहुंची है. यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में बारिश की वजह से खेल में काफी बाधा उत्पन्न हुई, फाइनल में भी उम्मीद की जा रही है कि बारिश होगी. फाइनल मुकाबले से पहले सभी की नजरें आसमान की ओर हैं. बारिश कभी भी खेल बिगाड़ सकती है. दोनों टीमें भी उम्मीद कर रही होंगी कि बारिश न हो और एक शानदार मुकाबला खेलने का मौका मिले.

IND vs SA, T20 World Cup Final: वेदर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. रोहित शर्मा और एडन मारक्रम दोनों विश्व कप ट्रॉफी उठाने के लिए बेताब होंगे. अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो 30 जून को रिजर्व डे के दिन मैच पूरा किया जाएगा. लेकिन दोनों ही दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान काफी खराब है. Accuweather.com के अनुसार, शनिवार (29 जून) को आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे. हवा चलने और उमस भरा दिन रहने की संभावना है. दिन के समय आंधी के साथ बारिश की भी प्रबल संभावना है. शनिवार को बारिश की संभावना 78% है. वहीं रविवार 30 जून को मौसम शनिवार के जैसा ही रहेगा और बारिश की संभावना 66% है.

T20 World Cup: टी20 विश्व कप इतिहास में कौन सी है भारत की सबसे बड़ी जीत

T20 World Cup: Virat Kohli के सस्ते में आउट होने पर Ravi Shastri ने उठाए सवाल

IND vs SA Weather Report: रद्द हुआ मैच तो कौन होगा विजेता

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम विजेता होगा, यह सवाल सभी के दिमाग में चल रहा होगा. पहली बात तो फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान है, ऐसे में पूरी उम्मीद की जा सकती है कि मैच पूरा होगा. लेकिन अगर दोनों दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. नॉकआउट मैच रद्द होने की स्थिति में लीग चरण में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है, लेकिन जब दोनों ही टीमें टेबल टॉपर हो तो संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमें लीग और सुपर 8 चरण की टेबल टॉपर रही हैं.

Ind vs SA Squad: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

IND vs SA: जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक टी20 इंटरनेशनल में 26 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं. इसमें भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच बिना परिणाम के सामाप्त हो गया था. टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 6 बार एक दूसरे का सामना किया है. भारत यहां भी दक्षिण अफ्रीका से आगे है. भारत ने 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के नाम 2 जीत हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel