22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद सामने आया रोहित शर्मा का बयान, चोट को लेकर भी दी अपडेट

T20 World Cup 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा रिटायर हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मैच और चोट से जुड़ा अपडेट शेयर किया.

T20 World Cup 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की. शुरुआत से ही भारतीय टीम आयरलैंड पर हावी नजर आई. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत की टीम ने आयरलैंड को 95 पर ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 12.2 ओवर में ही कर लिया. टीम के तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा रिटायर हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मैच और चोट से जुड़ा अपडेट शेयर किया. मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए आश्वासन दिया कि यह सिर्फ हाथ में हल्का दर्द है. उन्होंने कहा- ‘हां, बस थोड़ी जकड़न है.’

T20 World Cup 2024: पिच को लेकर रोहित ने ये कहा

पिच को लेकर अपनी राय साझा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैंने टॉस के वक्त भी यही कहा था. पिच से क्या उम्मीद करूं, इस बारे में काफी अनजान हूं. पांच महीने पुरानी पिच पर खेलना कैसा होता है, इस बारे में जानकारी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि जब हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी विकेट जमा हुआ था. गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था.’

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ ये है रोहित की योजना

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी रणनीति साझा करते हुए कहा, ‘गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल रही थी. हम उसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी करेंगे. यह ऐसा मैच होगा जिसमें पूरी टीम को योगदान देना होगा.’

T20 World Cup 2024: भारत-आयरलैंड मैच में ये हुआ

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel