23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup: हार्दिक पांड्या और पंत ने अफगानिस्तान की पारी के बीच में ली सेल्फी, वीडियो वायरल

T20 World Cup: गुरुवार को भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराकर सुपर 8 में शानदार शुरुआत की. मैच के दौरान स्पाइडर कैम के सामने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत सेल्फी के लिए पोज देते दिखे. इसका वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

T20 World Cup 2024: भारत ने गुरुवार को सुपर 8 के पहले मुकाबले अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर भारत ने 181 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 134 के स्कोर पर ढेर हो गई. मैच के बीच का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत मैदान पर सेल्फी ले रहे हैं. दोनों मैच के दौरान कुछ मौज-मस्ती करने के मूड में दिखे. नजीबुल्लाह जादरान के आउट होने के बाद स्पाइडर कैम के सामने दोनों क्रिकेटर सेल्फी के लिए पोज देते हुए दिखे. इसे लाइव में दिखाया भी गया.

खेल के बीच में सेल्फी ले रहे थे पांड्या और पंत

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने नजीबुल्लाह जादरान का शानदार कैच पकड़ा था. जब टीम इस विकेट का जश्न मना रही थी, तब ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने इस मौके पर स्पाइडर कैमरे के सामने सेल्फी का पोज देने लगे. इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं, साथ ही मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. उस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया.

T20 World Cup: बाबर आजम एंड कंपनी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई करेगा PCB

Vitality T20 Blast: नो बॉल पर रन आउट होकर भी आउट नहीं हुए शान मसूद, जानें क्यों

भारत ने अफगानिस्तान को दिया था 182 का लक्ष्य

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवा दिए. वह सूर्यकुमार यादव ही थे, जिन्होंने एक छोर से पारी को संभालने का जिम्मा उठाया और रनों की गति भी बढ़ाई. उन्होंने अर्धशतक जड़ा और भारत 181 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. बाद का काम गेंदबाजों ने बखूबी पूरा किया. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए और अफगानिस्तान को 134 रन पर समेट दिया.

बुमराह और अर्शदीप ने चटकाए 3-3 विकेट

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि हमें पता था कि हमारी गेंदबाजी लाइन अप की क्लास इस मैच को बचा लेगी. हर कोई आकर अपना काम कर रहा था. यही वह चीज है जिसके बारे में हम बात करते रहते हैं. सूर्या और हार्दिक की साझेदारी अंत में अच्छी रही. हम जानते हैं कि बुमराह हमारे लिए क्या कर सकते हैं. हमारे लिए उनका समझदारी से इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है. वह जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार हैं. वह जहां भी खेलते हैं, हमेशा जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहते हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel