27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली ने सुनाई अपनी दास्तान, कहा- ‘वो रो रहा…’

Virat Kohli Story: विक्ट्री परेड करते हुए भारतीय टीम बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. जहां अपनी बातों को रखते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बताया कैसे वो और कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद रोने लगे थे.

Virat Kohli Story: भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को भारत वापस आ गई है. भारतीय टीम के घर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जहां टीम इंडिया का दिल्ली वालों ने दिल से वहीं मुंबई वालों ने मोहब्बत से स्वागत किया. भारतीय फैंस ने टीम की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी. वहीं मुंबई पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने ओपन बस में बैठकर विक्ट्री परेड निकाली. विक्ट्री परेड करते हुए भारतीय टीम बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची. जहां अपनी बातों को रखते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बताया कैसे वो और कप्तान रोहित शर्मा जीत के बाद रोने लगे थे. जीत के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया था. विराट ने बताया कि उन्होंने रोहित को अपने 15 सालों के करियर में इतना भावुक नहीं देखा. तो आइए जानते हैं कि जीत के बाद के पल को कोहली ने किस तरह बयां किया.

Virat Kohli Story: वह रो रहा था: कोहली

सम्मान समारोह में अपनी बातों को रखते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, ‘मैंने 15 सालों में पहली बार रोहित शर्मा को इतना भावुक होते देखा. जब मैं सीढ़ियां चढ़ रहा था तो वह रो रहा था और मैं भी रो रहा था. फिर हमने एक दूसरे को गले लगाया. मेरे लिए वह बहुत खास याद रहेगी. मुझे लगता है कि हमने ज़िम्मेदारी उठाई और ट्रॉफी को यहां वापस लाने से अच्छा कुछ भी नहीं.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए कोहली ने कहा, ‘2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद वह ये समझ नहीं पाए थे कि सचिन तेंदुलकर सहित टीम के सीनियर प्लेयर्स रो क्यों रहे हैं? अब जब खुद सीनियर प्लेयर बन गया हूं और इस उपलब्धि को हासिल किया हुं तो समय में आया कि उस समय सचिन तेंदुलकर सहित टीम के सीनियर प्लेयर्स क्यों रो रहे थे.’

Virat Kohli Story: विराट और रोहित टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं सन्यास

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. किंग कोहली ने फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेने की घोषणा की थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास लेते वक्त कहा था कि अलविदा कहने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel