25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना के घर आई ये बड़ी खुशखबरी

सुरेश रैना के घर एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल बात ये है कि आईपीएल शुरू होने से पहले रैना के घर एक नया मेहमान आया है.

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के घर एक बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल बात ये है कि आईपीएल शुरू होने से पहले रैना के घर एक नया मेहमान आया है. जी हां उनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया है. आपको बता दें कि 2016 में उनकी बेटी ग्रेसिया ने जन्म लिया था.

गौरतलब है कि सुरेश रैना की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. प्रियंका और रैना बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों की पढ़ाई गाजियाबाद से हुई. जिस साल इन दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था उसी साल रैना की मां ने एक दूसरे का रिश्ता पक्का कर दिया था. रैना की पत्नी प्रियंका फिलहाल एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर है. उससे पहले वह निदर लैंड में एक बैंक में जॉब करती थी.

फिलहाल रैना लंबे समय से टीम टीम इंडिया से बाहर हैं. रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 अक्टूबर 2015 मुंबई में खेला था. वहीं फरवरी 2017 में उन्हें ट्वंटी20 टीम में जगह दी गई थी. रैना को न सिर्फ शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है बल्कि वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं.

आईपीएल में रहा है शानदार रिकॉर्ड

रैना का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है और वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

रैना आईपीएल में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 193 मैच खेला है और 33.34 के औसत से 5,368 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 38 अर्द्धशतक शामिल है. फिलहाल रैना कोरोना वायरस के बीच फिलहाल घर में वक्त बीता रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले तक अभ्यास सत्र में वो चेन्नई के लिए जम कर पसीना बहा रहे थे. और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें वो धौनी के साथ गले मिलते दिखाई दिए थे जब वो लोग अभ्यास के लिए चेन्नई गए थे.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel