22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिसकी ऋषभ पंत से हुई थी खूब नोक-झोंक, वही बन गया ऑस्ट्रेलिया का हेड कोच, सितंबर में करेगा भारत का दौरा

Tim Paine to Head Coach Australia A: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ए टीम के लिए नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. इस पद पर उसने ऐसे पूर्व कप्तान को मौका दिया है, जो ऋषभ पंत के साथ नोक-झोंक के लिए काफी चर्चा में रहा था.

Tim Paine to Head Coach Australia A: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पूर्व कप्तान को ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का हेड कोच और कंसल्टेंट नियुक्त किया है. ऋषभ पंत के साथ नोकझोंक में शामिल रहे टिम पेन जुलाई में श्रीलंका-ए के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. यह फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे समय लिया है जब ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को न केवल श्रीलंका, बल्कि बाद में भारत और इंग्लैंड जैसी बड़ी चुनौतियों से भी गुजरना है. ऑस्ट्रेलिया-ए टीम जुलाई में डार्विन में श्रीलंका-ए के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. इसके बाद टीम सितंबर-अक्टूबर में भारत का दौरा करेगी, जहां वह लाल और सफेद गेंद दोनों प्रारूपों में मुकाबले खेलेगी. 

दौरे के अगले चरण में टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी चार दिवसीय मैच खेलेगी और इस दौरान टिम पेन कोचिंग स्टाफ का नेतृत्व करेंगे. फिलहाल टिम पेन बिग बैश लीग की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स से बतौर कोच जुड़े हुए हैं और अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. टिम पेन 2024-25 की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश टीम के मुख्य कोच रहे थे. टिम पेन सिर्फ एक विकेटकीपर या कप्तान नहीं रहे हैं, बल्कि उनकी मैदान पर हाजिरजवाबी और माइंड गेम्स के लिए भी वो खूब चर्चा में रहे हैं.

Image 244
टिम पेन. इमेज – एक्स

ऋषभ पंत को ‘बेबीसिटर’ का ऑफर दिया था

2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनका भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से जुड़ा एक मज़ाकिया बयान खासा वायरल हुआ था, जब उन्होंने स्लेजिंग करते हुए पंत से कहा था, क्या तुम बच्चों की देखभाल करते हो? मेरे घर बच्चे हैं. उन्होंने पंत को उकसाने के लिए कहा था, क्योंकि धोनी की वनडे टीम में वापसी हो गई थी. इस लाइन ने क्रिकेट फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी और सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मीम्स और मजेदार पोस्ट बने. हालांकि पंत ने भी इसका जवाब बल्ले से दिया था और सिडनी टेस्ट में 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसने सीरीज का रुख पलट दिया. यह पेन और पंत के बीच प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया था. सीरीज के बाद ऋषभ पेन के घर भी गए थे और उनके बच्चों से मुलाकात की थी. इसकी तस्वीर उनकी पत्नी ने पोस्ट की थी.

Image 243
जिसकी ऋषभ पंत से हुई थी खूब नोक-झोंक, वही बन गया ऑस्ट्रेलिया का हेड कोच, सितंबर में करेगा भारत का दौरा 4

एक भरोसेमंद कप्तान से कोच तक का सफर

टिम पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था और बाद में स्टीव स्मिथ के बाद 2018 में टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली. उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 32.63 की औसत से 1534 रन बनाए और विकेट के पीछे 157 कैच और स्टंप किए. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे भी खेल चुके हैं. साल 2023 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया. अब पेन मैदान से बाहर लेकिन टीम के भीतर एक अहम रणनीतिक भूमिका में नजर आएंगे, और युवा खिलाड़ियों को गढ़ने में उनका अनुभव अहम भूमिका निभा सकता है.

दो खिलाड़ियों का डेब्यू, पहले टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे ने चुनी अपनी प्लेइंग XI, नायर को कर दिया बाहर

कब और कहां फ्री में देख पाएंगे IND vs ENG टेस्ट सीरीज? पहले मैच में ऐसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

‘मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं’, जेम्स एंडरसन ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel