22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदयपुर मामले में इरफान पठान ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जिससे नाराज हो गये फैन्स

उदयपुर में एक दर्जी की सरेआम गला रेत कर हत्या कर दी गयी, जिसकी निंदा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्वीट की और लिखा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसको फॉलो करते हैं. किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी मानवता को चोट पहुंचा रहे हैं.

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की निर्मम हत्या (Udaipur Tailor murder case) मामले से इस समय पूरे देश आक्रोशित है. हर कोई इसकी निंदा कर रहा है. इधर उदयपुर में उत्पन्न तनाव को देखते हुए जिले के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. राज्यभर में आगामी एक माह के लिये प्रदेश में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. इधर इस मामले में ट्वीट करना टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को भारी पड़ गया. पठान को फैंस लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

उदयपुर मामले में इरफान पठान ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जिससे नाराज हो गये फैन्स

उदयपुर में एक दर्जी की सरेआम गला रेत कर हत्या कर दी गयी, जिसकी निंदा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्वीट की और लिखा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसको फॉलो करते हैं. किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी मानवता को चोट पहुंचा रहे हैं. इरफान पठान ने अपने ट्वीट में किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया, बल्कि उन्होंने इस घटना की निंदा ही की है, लेकिन इसके बावजूद फैन्स खासा नाराज हो गये. दरअसल फैन्स को इस बात से नाराजगी है कि उन्होंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया.

Also Read: हरभजन सिंह और इरफान पठान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए आमिर खान, फैंस बोले- मिस्टर परफेक्शनिस्ट

पहली बार नहीं है जब इरफान पठान फैन्स के निशाने पर आये

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान पहली बार फैन्स के निशाने पर नहीं आये हैं, बल्कि इससे पहले भी उन्हें फैन्स ने ट्रोल किया है. हालांकि इरफान पठान हमेशा देशभर में ऐसी कोई भी घटना होती है, तो उसकी निंदा करते हुए अपने प्रतिक्रिया जरूर देते हैं. हालांकि फैन्स को ऐसे मामलों में उनकी टिप्पणी कभी से पसंद नहीं आयी है और जमकर ट्रोल कर दिया गया है.

Undefined
उदयपुर मामले में इरफान पठान ने ऐसा क्या ट्वीट किया, जिससे नाराज हो गये फैन्स 3

क्या है उदयपुर मर्डर केस का पूरा मामला

दरअसल भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट को लेकर उदयपुर में कुछ कट्टरपंथियों ने टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद कट्टरपंथियों ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की भी धमकी दी. इस घटना के बाद से पूरे देश में उबाल है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel