24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 साल अंपायर रहे अब करेंगे यह काम, IPL 2025 में नए अंदाज में नजर आएंगे अनिल चौधरी

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल का यह सीजन धमाकेदार होने वाला है. खिलाड़ियों के साथ प्रायोजकों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. 17 साल तक क्रिकेट मैदान पर अंपायर रहे अनिल चौधरी अब नई भूमिका में नजर आएंगे.

IPL 2025: क्रिकेट से लगाव हो जाए तो खिलाड़ी हो या अंपायर अंतिम समय तक वे उससे जुड़े रहना चाहते हैं. IPL में अभी बीते दिन खबर आई कि विराट कोहली के साथ 2008 में अंडर 19 विश्वकप जीतने वाले खिलाड़ी को अंपायर बनने का मौका मिला है. वहीं अब आईपीएल के पिछले 17 सत्रों में अंपायरिंग करने वाले अनिल चौधरी इस बार एक नई भूमिका में नजर आएंगे. पिछले सप्ताह 60 वर्ष के होने के बाद उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास लेने का संकेत दिया और इस सत्र में कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा अपने विदाई मैच के बाद क्षेत्रीय भाषा में कमेंट्री करना शुरू किया था और अब 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में हरियाणवी बोली  में कमेंट्री करेंगे. Umpire Anil Chaudhary Commentator. 

कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले अनिल चौधरी ने पिछले महीने नागपुर में केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल में आखिरी बार मैदान पर शिरकत की थी. यह उनका विदाई मैच भी था. संन्यास के करीब होने के कारण चौधरी ने पहले से ही अपने भविष्य की योजना बनानी शुरू कर दी थी. उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में कमेंट्री करना शुरू किया और अब 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में हरियाणवी में कमेंट्री करेंगे. साथ ही, कभी-कभी हिंदी में भी अपनी आवाज देंगे. पीटीआई से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा, “मैं पिछले तीन-चार महीनों से कमेंट्री कर रहा हूं, इसलिए यह बदलाव मेरे लिए सहज रहा. इसके अलावा, मैं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अंपायरिंग और कमेंट्री भी सिखा रहा हूं.” Anil Chaudhary Haryanvi Commentary.

चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है. सितंबर 2023 में उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच अंपायर के रूप में संभाला था. अनिल चौधरी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते रहे हैं. Anil Chaudhary to do Commentary in IPL 2025.

दिल्ली निवासी चौधरी ने बताया कि अंपायरिंग के दौरान उन्हें एक सत्र में लगभग 15 मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिलता था, जबकि अब उन्हें 50 से अधिक मैचों में कमेंट्री करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा, “पूर्व क्रिकेटर खेल को अपने नजरिए से देखते हैं, जबकि एक अंपायर का दृष्टिकोण अलग होता है. यह बदलाव मेरे लिए मजेदार और रोचक होगा.”

भारत ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अच्छे अंपायर तैयार करने में पीछे रह गया है. चौधरी ने इसके पीछे के कारणों पर बात करते हुए कहा, “हम मैदान पर बहुत तनाव लेते हैं. कभी-कभी हमारे अंपायर ठीक से भोजन नहीं करते हैं. हम सिद्धांतों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जबकि हमें व्यावहारिक प्रशिक्षण पर अधिक जोर देना चाहिए.”

चौधरी ने नियमों की भावना पर बल दिया. उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग तकनीकी पक्ष पर अत्यधिक ध्यान देते हैं और हमेशा नियमों का हवाला देते हैं, लेकिन यह अंपायरिंग के लिए आदर्श तरीका नहीं है. जो अंपायर केवल किताबी ज्ञान पर भरोसा करते हैं, वे खेल को नुकसान पहुंचाते हैं. हमें नियमों की भावना को समझने की जरूरत है. केवल नियमों का सहारा लेकर कोई आगे नहीं बढ़ सकता.”

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज गिरेंगे, ऑलराउंडर को होगा नुकसान, कोच ने इन नियमों को ठहराया जिम्मेदार

इसे भी पढ़ें: बल्लेबाजों की बढ़ गई दिल की धड़कन, अब दूसरी इनिंग में दो गेंद का इस्तेमाल करेंगे गेंदबाज

इसे भी पढ़ें: खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी से इतनी हुई कमाई कि बन गया तीसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel