28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP T20 League: मिनी नीलामी में कानपुर सुपरस्टार्स हुए और भी स्मार्ट, इन खिलाड़ियों पर खेला दांव

UP T20 League: कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग 2025 के लिए हुई मिनी नीलामी में अपनी टीम को और भी मजबूत कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर 7.2 लाख रुपये में तेज गेंदबाज राहुल शर्मा को खरीदा है. फ्रेंचाइजी ने पहले ही कप्तान समीर रिजवी सहित दस कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

UP T20 League: यूपी टी20 लीग 2025 का उत्साह चरम पर है और मिनी ऑक्शन के बाद कानपुर सुपरस्टार्स ने नई ऊर्जा और रणनीति के साथ मैदान पर धमाकेदार वापसी के संकेत दिए हैं. अनुभव और युवा जोश के शानदार मिश्रण के साथ, टीम ने अपने स्क्वॉड को और सशक्त किया है. कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले से 10 खिलाड़ियों को रिटेन कर ठोस नींव रखी थी, जिसमें कप्तान समीर रिजवी शामिल हैं, जो पिछले सीजन में टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलावा, ऑलराउंडर शौर्य सिंह, जिन्होंने 17 गेंदों में टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी थी, को भी बरकरार रखा गया. इस मजबूत आधार के साथ, टीम स्पष्ट रणनीति और तैयारी के साथ ऑक्शन में उतरी. Kanpur Superstars became more smart in mini auction placed bets on these players

रिटेन किए गए प्रमुख खिलाड़ी

हेड कोच ज्ञानेंद्र पांडे ने कहा, ‘हमारी कोर टीम पर भरोसा था और हम ऐसे खिलाड़ी चाहते थे जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई और विविधता लाएं. हमें खुशी है कि इस बार हमने एक शानदार संतुलन हासिल किया.’
रिटेन किए गए खिलाड़ी
समीर रिजवी : कप्तान और बल्लेबाज
आदर्श सिंह : सलामी बल्लेबाज
शौर्य सिंह : ऑलराउंडर
शुभम मिश्रा : हरफनमौला गेंदबाज
अभिषेक पांडे : विकेटकीपर

इन प्रमुख खिलाड़ियों को कानपुर ने खरीदा

गेंदबाजी इकाई भी पूरी तरह संतुलित है, जिसमें विनीत पंवार, आकिब खान, पंकज कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं. टीम ने ऑक्शन की शुरुआत बॉबी यादव को चुनकर की, जो उनकी रणनीति का स्पष्ट संकेत था. ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रेलवे के राहुल शर्मा रहे, जिन्हें 7.2 लाख रुपये में खरीदा गया. उनकी तेज गेंदबाजी और अनुभव टीम को और मजबूती देगा.
अन्य प्रमुख खिलाड़ी जो खरीदे गए
मानव सिंधु (बल्लेबाज)
यशु प्रधान (बल्लेबाज)
प्रियांशु गौतम (गेंदबाज)
इंजमाम हुसैन (बल्लेबाज)
सौभाग्य मिश्रा (बल्लेबाज)
शुभंकर शुक्ला (बल्लेबाज)

क्या कहा कप्तान समीर रिजवी ने

रिटेन और नये खिलाड़ियों के मेल ने कानपुर सुपरस्टार्स को इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में शुमार कर दिया है. कप्तान समीर रिजवी ने कहा, ‘पिछले साल हमारी टीम युवा थी, लेकिन इस बार अनुभव को भी जगह दी है. अब हम पूरी तरह संतुलित हैं. पिछले सीजन में हम फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन इस बार ट्रॉफी जीतने का इरादा है.’ यूपी टी20 लीग 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. कानपुर सुपरस्टार्स दमदार टैलेंट, सोची-समझी रणनीति और जीत की भूख के साथ एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से कैसे निपटे? सचिन ने गिल एंड कंपनी को दी खास सलाह

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी विवाद पर सचिन ने तोड़ी चुप्पी, पटौदी के सम्मान में लिया बड़ा फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel