22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपुल थरंगा ने मचाया हाहाकार, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, अंतिम ओवर में छक्के से जीता श्रीलंका

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में श्रीलंका मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी. इस मैच में उपुल थरंगा (Upul Tharanga) के आतिशी शतक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांच का तूफान ला दिया. International Masters League SL vs AUS.

IML 2025: नवी मुंबई में धमाकेदार शुरुआत के बाद इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League) 2025 वडोदरा में श्रीलंका मास्टर्स ने तूफान मचा दिया. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स ने उपुल थरंगा (Upul Tharanga) के विस्फोटक शतक और लाहिरू थिरिमाने के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को तीन विकेट से हरा दिया. 40 साल के थरंगा ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर दौड़ा-दौड़ा कर कूटा. उन्होंने 54 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली. 196 के स्ट्राइक रेट वाली उनकी इस पारी ने श्रीलंका के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के पुराने दिनों की याद दिला दी. AUS vs SL.

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, अनुभवी कुमार संगकारा जल्दी ही आउट हो गए. हालांकि थरंगा और लाहिरू थिरिमाने ने हालात संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की. बाएं हाथ के इस जोड़ी ने अपने सुनहरे दिनों की झलक दिखाते हुए बेहतरीन स्ट्रोक प्ले किया. थरंगा ने शुरुआत में संयम दिखाया और फिर डेनियल क्रिश्चियन की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. Sri Lanka Masters vs Australia Masters.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

इसके बाद थरंगा ने अपने आक्रामक तेवर दिखाते हुए विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. 83 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद, उन्होंने और तेजी से रन बटोरने शुरू किए. वहीं थिरिमाने, जो अब तक स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे, उन्होंने भी अपने गियर बदले और श्रीलंका के निडर क्रिकेट की यादें ताजा कर दीं. उन्होंने नाथन कूल्टर-नाइल की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. Australia Masters vs Sri Lanka Masters.

जब ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से जीत दर्ज कर लेगा, तब बेन लॉफलिन ने थिरिमाने को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. इससे ठीक दो गेंद पहले ही थरंगा ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया था. लॉफलिन ने अपने अंतिम ओवर में थरंगा और चिंताका जयसिंघे के विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया. इस बीच, क्रिश्चियन ने 18वें ओवर में असेला गुणारत्ने को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया. 

अंतिम तीन ओवरों में श्रीलंका को 35 रनों की जरूरत थी, तब इसुरु उदाना ने क्रिश्चियन की गेंदों पर दो बड़े छक्के लगाकर मैच को श्रीलंका के पक्ष में झुका दिया. आखिरी के 12 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी, जिसे जीवन मेंडिस और सीकुगे प्रसन्ना ने लगभग पूरा कर दिया. अंतिम ओवर में आखिरकार चतुरंगा डी सिल्वा ने विजयी छक्का लगाकर श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई.

SA vs ENG: साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के मैच में बारिश हुई तो किस टीम को होगा फायदा, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

इससे पहले, टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और इसुरु उदाना को लगातार तीन चौके जड़ दिए, जिससे उनके पुराने दिनों की झलक मिली. हालांकि, धम्मिका प्रसाद ने वॉटसन को आउट कर उनकी धमाकेदार पारी पर विराम लगा दिया.

इसके बाद, शॉन मार्श और विकेटकीपर बेन डंक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की. डंक ने 29 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए, लेकिन असेला गुणारत्ने ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि, मार्श ने एक छोर संभाले रखा और डेनियल क्रिश्चियन के साथ 54 रनों की तेज साझेदारी की. क्रिश्चियन ने सिर्फ 13 गेंदों में 34 रन ठोके, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे.

दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने आए उदाना ने मार्श की शानदार पारी का अंत किया. मार्श ने 49 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. अंतिम ओवरों में नाथन रियरडन और बेन कटिंग ने तेजी से रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 217/4 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, श्रीलंका मास्टर्स ने थरंगा और थिरिमाने की दमदार पारियों के चलते यह लक्ष्य हासिल कर लिया और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025 में एक यादगार जीत दर्ज की.

शमी की गेंद मजबूर कर देती है, केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उनकी गेंद में जादुई इफेक्ट…

चैंपियंस ट्रॉफी में फुस्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नया शिगूफा, अब ये करने का बनाया प्लान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel