23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: दो टुकड़ों में टूटा बल्ला, सीधा जाकर गेंदबाज को लगा, देखें अनोखा वीडियो

Viral Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक अजीबोगरीब घटना घट गई. चेपक सुपर गिलिज के ओपनर बल्लेबाज के आशिक का बल्ला बल्लेबाजी करने के दौरान दो टुकड़ों में टूट गया. बल्ले का टूटा हुआ टुकड़ा गेंदबाज के हाथ पर जा लगा. हालांकि गेंदबाज इमैनुएल गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Viral Video: क्रिकेट में अक्सर ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिनका कोई जवाब नहीं होता. सोमवार को कोयंबटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में तमिलनाडु प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में जो हुआ, वह ऐसी ही एक घटना है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग के चेपॉक सुपर गिलिज और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक अनोखी घटना घटी. शॉट लगाने के प्रयास में के आशिक का बल्ला टूट गया. उनके बल्ले का एक हिस्सा गेंदबाज इमैनुएल चेरियन के हाथ में जा लगा. हालांकि गेंदबाज बाल-बाल बच गया और कोई गंभीर चोट नहीं आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Viral Video bat broke into 2 pieces hit bowler directly watch unique video

बाल-बाल बचा गेंदबाज, फिर भी हाथ पर लगी चोट

चेपक सुपर गिलिज ने अपने ओपनर के आशिक के 38 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट खोकर 212 रन पोस्ट किया. विजय शंकर (47*), स्वप्निल सिंह (45) और कप्तान अपराजित (41) ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया. यह असामान्य घटना चौथे ओवर में हुई जब आशिक ने चेरियन की पहली गेंद पर स्वीपर कवर की ओर चौका लगाया. अगली गेंद पर, जब आशिक ने एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, तो उनका बल्ला दो हिस्सों में टूट गया और टूटा हुआ टुकड़ा गेंदबाज की तरफ उड़कर उनके हाथों में जा लगा.

41 रनों से जीता चेपक सुपर गिलिज

हालांकि कैमरा शुरू में गेंद को दिखाते हुए मिड-ऑफ क्षेत्ररक्षक के पास ले गया, लेकिन रिप्ले में पता चला कि टूटा हुआ बल्ला चेरियन की ओर गया था और उनको जा लगा था. सुपर गिलिज के 212 रनों के जवाब में नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. उनके कप्तान और सलामी बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. इस प्रकार सुपर गिलिज ने यह मुकाबला 41 रनों से जीत लिया.

अश्विन ने भी बटोरी सुर्खियां, लगा जुर्माना

इससे पहले, एक और टीएनपीएल मैच ने गलत कारणों से सुर्खियां बटोरीं. रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में डिंडीगुल ड्रैगन्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजियंस के बीच मैच के दौरान विवादास्पद आउट होने के बाद मैदान के बाद महिला अंपायर पर ही भड़क गए. ड्रैगन्स की अगुआई कर रहे अश्विन पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे और पांचवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. वह शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने पहली 10 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाए. अश्विन को मैदान पर अपने अनियमित व्यवहार की कीमत चुकानी पड़ी, जिसके कारण अधिकारियों ने उन पर कुल 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया.

ये भी पढ़ें…

MPL Viral Video: गजबे का कर दिया रनआउट, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने लिया संन्यास, आईपीएल में मचा चुका है कोहराम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel