24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में नहीं रहेंगे Virat और अनुष्का! कोच का दावा इस देश में परिवार के साथ होंगे शिफ्ट

Virat Kohli Anushka Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने दावा किया है, कि विराट परिवार के साथ भारत से बाहर विदेश में शिफ्ट होने वाले हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है. पहले टेस्ट मैचों में शतक लगाकर विराट कोहली ने शानदार वापसी की. लेकिन बाकी दोनों टेस्ट मैचों में उनके बल्ले ने एकबार फिर रन उगलना बंद कर दिया है. तीसरे टेस्ट में भी विराट केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लगातार विफल हो रहे कोहली को लेकर अब एक और खबर आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली बहुत जल्द परिवार के साथ लंदन शिफ्ट होने वाले हैं. उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इसका दावा किया है.

विराट के लंदन शिफ्ट होने की खबर पहले भी उड़ चुकी है. हालांकि इस कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई थी. लेकिन अब उनके कोच राजकुमार शर्मा ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए कहा कि विराट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं. वह बहुत जल्द भारत छोड़ देंगे. हालांकि अभी वे क्रिकेट के अलावा अपने परिवार के साथ सबसे ज्यादा समय बिता रहे हैं. विराट की फॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि विराट अभी फिट है और अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल सकता है. वह आने वाले दो टेस्ट मैचों में शतक भी लगाएगा और 2027 का विश्वकप भी खेल सकता है. अभी विराट में काफी क्रिकेट बाकी है. 

आपको बता दें कि विराट ने इसी साल मुंबई के अलीबाग एरिया में एक बंगला खरीदा था, जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. मुबई में ही विराट के पास वर्ली इलाके में एक अपार्टमेंट भी है, जिसकी अनुमानित कीमत 34 करोड़ रुपये है, विराट और अनुष्का शादी 2017 में शादी करने से पहले यहां शिफ्ट हुए थे. उनके पास मुंबई के जुहू एरिया में 2022 में खरीदा गया एक अपार्टमेंट भी है. इसके अलावा गुरुग्राम के डीएलएफ फेज वन में भी एक बंगला है, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही विराट का अपना घर भी दिल्ली में है. हालांकि विराट लंदन में कहां रहेंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.  

अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, बीच सीरीज में रिटायरमेंट के बाद विराट के साथ दिखे इमोशनल

एक दो नहीं कुल 31 क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास, 2024 Cricketers Retirement में भारत से शामिल रहे 12 नाम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel