26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट की ‘18 नंबर की जर्सी’ को टेस्ट से ‘रिटायर’ करेगा BCCI! सामने आई जानकारी

Virat Kohli Jersey No. 18: विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी भारतीय टेस्ट टीम में अब कोई और खिलाड़ी नहीं पहनेगा, यह पिछले 14 साल से उनके साथ जुड़ी रही है. कोहली वनडे क्रिकेट में अब भी सक्रिय हैं, इसलिए उस प्रारूप में वे 18 नंबर की जर्सी में खेलते रहेंगे. जैसे धोनी (7) और तेंदुलकर (10) की जर्सी किसी ने नहीं पहनी, वैसे ही कोहली की जर्सी नंबर 18 भी भावनात्मक रूप से अप्रत्यक्ष रूप से 'रिटायर' मानी जा रही है.

Virat Kohli Jersey No. 18: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का जुनून किसी खिलाड़ी के लिए कई सारी सीमाएं पार कर जाता है. चाहे मैदान पर उनके लिए सारी सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर पिच पर उनसे मिलना हो या फिर उनके दीदार के लिए घंटों खड़े रहना. खिलाड़ी के व्यक्तित्व और उनके खेल से लगाव की वजह से प्रशंसक उनसे जुड़ी किसी भी चीज के लिए भावनात्मक रूप से काफी जुड़ जाते हैं और विराट कोहली के लिए ये लगाव शायद और भी ज्यादा है. इसलिए उनके प्रशंसक अपने स्टार के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उनसे जुड़ी किसी भी निशान को संजो कर रखना चाहते हैं. इसी क्रम में विराट कोहली के जर्सी नंबर पर बात चल पड़ी है.

विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी निकट भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम में कोई भी खिलाड़ी नहीं पहनेगा. यह पिछले 14 वर्षों से कोहली के पास ही रही है. हालांकि, कैंटरबरी में खेले गए पहले अनौपचारिक ‘टेस्ट’ मैच में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबले के दौरान बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को 18 नंबर की जर्सी पहने देखा गया था. कोहली ने अभी तक वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, इसलिए वे भारतीय टीम के लिए 18 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते रहेंगे. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जैसे महेंद्र सिंह धोनी (जर्सी नंबर 7) और सचिन तेंदुलकर (जर्सी नंबर 10) की जर्सी किसी और ने नहीं पहनी, उसी तरह 18 नंबर की जर्सी की जिम्मेदारी कोई नया खिलाड़ी उठाना नहीं चाहेगा.

Image 24
विराट कोहली की जर्सी.

मुकेश की जर्सी नंबर 49 ही रहेगा

मुकेश फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और यदि उन्हें किसी खिलाड़ी की जगह चुना भी जाता है तो उनकी जर्सी का नंबर वही 49 रहेगा जो उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर सीनियर टीम के लिए डेब्यू करते समय पहना था. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘पहले ‘टेस्ट’ में मुकेश ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 18 नंबर की जर्सी पहनी थी. लेकिन भारत ए टीम में जर्सी पर नाम नहीं छपते, इसलिए कोई तय नंबर नहीं होता और खिलाड़ी कोई भी ‘रैंडम’ नंबर पहन सकता है. जर्सी नंबर केवल अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए मान्य होते हैं.’’

शार्दुल ने पहनी थी, जर्सी नंबर 10 बाद में बदलनी पड़ी

भारतीय टेस्ट टीम में बी साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह दो नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, लेकिन उन्हें जो जर्सी नंबर दिए गए हैं, वे कोहली से अलग हैं. हालांकि भारतीय टीम में किसी भी विशेष जर्सी नंबर को आधिकारिक रूप से ‘रिटायर’ करने की परंपरा नहीं है, लेकिन कई प्रसिद्ध नंबर बाद में टीम में आए खिलाड़ियों ने नहीं पहने. एक बार श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में शार्दुल ठाकुर ने 10 नंबर की जर्सी पहन ली थी, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को यह पसंद नहीं आया और फिर उन्हें अपना जर्सी नंबर बदलना पड़ा.

विराट की जर्सी नंबर 18 अब शायद ही किसी कंधे पर दिखे

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से किसी भी खिलाड़ी ने सात नंबर की जर्सी न ही बनी और न किसी ने पहनी है. भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के योगदान और उनकी गहरी लोकप्रियता को देखते हुए, किसी अन्य खिलाड़ी को 18 नंबर की जर्सी किसी भी फॉर्मेट में पहनते देखना बहुत मुश्किल लगता है.

कोहली के 18 साल के जवाब में RCB खिलाड़ी उन्हें देना चाहते हैं IPL ट्रॉफी, पाटीदार ने कही ये बात

‘काम अभी अधूरा है…’ MI को हराने के बाद श्रेयस अय्यर नहीं मनाया चाहते थे जश्न

11 साल यानी 4000 दिन बाद टी20 में वापसी, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने मचाया धमाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel