Virat Kohli Lookalike Preparing Temple Bhog: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल का टिकट कटा लिया है. क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देकर आरसीबी ने हुंकार भरी है. इस मैच में विराट का बल्ला ज्यादा नहीं चला और वे केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि पहली पारी में उनकी एनर्जी ने पंजाब को चारों खाने चित कर दिया. वैसे मैदान के बाहर भी विराट चर्चा में हैं और वो भी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. स्टार विराट कोहली के फैन्स हैरान-परेशान हो गए हैं और वो भी एक अच्छे कारण से.
विराट कोहली के जैसे दिखने वाले आए दिन दिखते रहते हैं, इस बार एक पुजारी विराट कोहली के हमशक्ल के रूप में सामने आए हैं, जिनको देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित अनंत वासुदेव मंदिर के एक पुजारी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वायरल वीडियो में दिख रहे इस पुजारी का हेयरस्टाइल, दाढ़ी, जॉलाइन और चेहरे के हावभाव विराट कोहली से इतने मेल खाते हैं कि लोग धोखा खा रहे हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस चौंक गए और मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे.
एक्स (ट्विटर)पर सुनील द क्रिकेटर नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मैं खुद को यकीन दिला रहा हूं कि ये विराट कोहली नहीं है.” इस वीडियो में वह शेफ पारंपरिक लुंगी में मिट्टी के बर्तनों में बने खाने के बारे में बता रहे हैं. इनको देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने कहा, विराट कोहली जब क्रिकेट नहीं खेलते. एक यूजर ने कहा, अच्छा तो कोहली यूके नहीं गए, बल्कि मंदिर में खाना परोसने लगे. यह पहली बार नहीं है जब इंटरनेट पर विराट कोहली का हमशक्ल सामने आया हो. इससे पहले एक तुर्की अभिनेता की तस्वीर वायरल हुई थी, जो कोहली से काफी मिलता-जुलता है.
I am convincing myself that person is not Virat Kohli. pic.twitter.com/Zb05RcgoPf
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) May 29, 2025
चौथी बार फाइनल में आरसीबी
वहीं असली विराट कोहली का जलवा आईपीएल 2025 में चढ़कर बोल रहा है. उनकी टीम ने चौथी बार फाइनल तक का सफर तय किया है. पिछले 18 सालों से स्टार क्रिकेटर्स से भरी आरसीबी अब तक इस खिताब से चूकी है, लेकिन इस बार वह ट्रॉफी का सूखा जरूर समाप्त करना चाहेगी. रजत पाटीदार की कप्तानी फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाज और जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा जैसे गेंदबाजों के दम पर आरसीबी इस बार टूर्नामेंट जीतने के सबसे करीब है.
हैरी ब्रूक ने जोंटी रोड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, एक मैच में लपके इतने कैच
क्वालिफायर-1 में बस एक ओवर पंजाब ने किया मुकाबला, फुला दी थींं कोहली एंड कंपनी की सांसे