26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli: टेस्ट में किस देश के खिलाफ जड़े सबसे ज्यादा शतक? आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Virat Kohli: कोहली ने सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं – कुल 9 शतक. ये आंकड़ा उनके जुझारूपन और विदेशी धरती पर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल टीम के खिलाफ इतनी बार सेंचुरी जमाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

Virat Kohli retires from Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस खबर ने क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया है, क्योंकि कोहली ने पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उन्होंने न केवल भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि बल्ले से भी अपने प्रदर्शन से दुनिया को चकित किया. अब जब उन्होंने सफेद कपड़ों को अलविदा कह दिया है, आइए एक नजर डालते हैं कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में किन-किन देशों के खिलाफ कितने शतक लगाए है.

विराट कोहली के टेस्ट शतक – देशवार आंकड़ा

देशशतक की संख्या
ऑस्ट्रेलिया9
इंग्लैंड5
श्रीलंका5
न्यूज़ीलैंड3
साउथ अफ्रीका3
वेस्टइंडीज़3
बांग्लादेश2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की खास बात

कोहली ने सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं – कुल 9 शतक. ये आंकड़ा उनके जुझारूपन और विदेशी धरती पर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाता है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल टीम के खिलाफ इतनी बार सेंचुरी जमाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

इंग्लैंड और श्रीलंका पर भी रहा दबदबा

कोहली ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ 5-5 टेस्ट शतक लगाए हैं. इंग्लैंड की पिचों को बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जाता है, लेकिन कोहली ने वहां भी अपनी क्लास दिखाई है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही जमीनों पर शानदार पारियां खेलीं.

न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ संतुलित प्रदर्शन

इन तीनों टीमों के खिलाफ कोहली ने 3-3 शतक लगाए हैं, जो उनके निरंतर प्रदर्शन को दर्शाता है. इन देशों की गेंदबाजी हमेशा से दमदार रही है, लेकिन कोहली ने उनके खिलाफ भी अपने बल्ले से जवाब दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ

कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट शतक लगाए हैं. हालांकि इस टीम के खिलाफ भारत को कम मौके मिले, फिर भी कोहली ने अपनी छाप छोड़ी.

Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं ‘किंग कोहली’ टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel