26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तो क्या अब पाकिस्तान की खटिया खड़ी! विराट कोहली की तैयारी देखकर रिजवान कंपनी में खलबली

Virat Kohli Practice in Dubai: इंडिया पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले जहां पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फॉर्म सुधारने में जुटे हैं. मैच से एक दिन पहले विराट नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत करते हुए देखे गए.  IND vs PAK in Champions Trophy 2025.

Virat Kohli Practice in Dubai: भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है. चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाएगा. मिनी विश्वकप के ग्रुप ए में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेला है. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले जहां पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फॉर्म सुधारने में जुटे हैं. मैच से एक दिन पहले विराट नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत करते हुए देखे गए. 

चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले से पहले शनिवार को दोनों टीमों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. लेकिन इसमें विराट की तैयारी पर सबकी नजरें टिकी रहीं. विराट कोहली ने निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही आईसीसी क्रिकेट अकादमी पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी. उन्होंने वरुण चक्रवर्ती के साथ जमकर स्पिन गेंदबाजी का सामना किया, क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी किसी से छिपी नहीं है. इतना ही नहीं एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के अनुसार विराट कोहली यूएई के 12 शीर्ष गेंदबाजों के साथ अपनी कमजोरी पर काम करते दिखे. IND vs PAK.

हाल के मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वह अपनी खराब फॉर्म से उबरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि इस बड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकें. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. विराट की सबसे बड़ी परेशानी विकेट के पीछे आउट होने की है. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से ही इससे परेशान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उनकी कमजोरी और भी उजागर हो गई.  

हालांकि, जब सामने पाकिस्तान होता है, तो कोहली का अंदाज और खेल दोनों बदल जाते हैं. यही वजह है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 16 मैचों में 52.15 की औसत से 678 रन बना चुके हैं, इस दौरान विराट ने 3 शतक और 1 शतक भी लगाया है. विराट का बल्ला आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ तो और भी आग उगलता है, वे 333 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.  

23 फरवरी को दुबई में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, तो विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम करने का अवसर होगा. विराट कोहली के नाम पर फिलहाल 298 मैचों की 286 पारियों में 13985 रन दर्ज हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ विराट 15 और रन बना लेते हैं, तो वे विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं विराट वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे. विराट का बल्ला काफी समय से खामोश है और पाकिस्तान के खिलाफ वे अपनी तैयारी पुख्ता कर लेना चाहते हैं. इसीलिए टीम के अन्य खिलाड़ियों से 90 मिनट पहले ही प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतर गए, ताकि इस बड़े मुकाबले के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सकें.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Pitch and Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? भारत-पाक मुकाबले में कैसी रहेगी पिच और जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़ें: हैरान कर रहा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel