25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vitality T20 Blast: नो बॉल पर रन आउट होकर भी आउट नहीं हुए शान मसूद, जानें क्यों

Vitality T20 Blast लीग में खेल रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद मैच के दौरान रन आउट होकर भी आउट करार नहीं दिए गए. वह गेंद नो बॉल थी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Vitality T20 Blast क्रिकेट लीग में यॉर्कशायर के लिए खेल रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद मैच के दौरान एक अजीब घटना के शिकार हुए. वह एक नो बॉल पर रन आउट हो गए, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. यह घटना तब घटी जब मसूद 15वें ओवर में लंकाशायर के तेज गेंदबाज जैक ब्लैथरविक का सामना कर रहे थे. उस समय मसूद 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. जैक ने जो गेंद मसूद को फेंकी, वह नो बॉल थी. मसूद ने गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने का प्रयास किया और हिट विकेट हो गए. दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज रन लेने के लिए स्ट्राइकर इंड पर पहुंच गया और मसूद निराश होकर अपने क्रीज से बाहर निकल गए.

गलतफहमी का शिकार हुए शान मसूद

फिर निराशा में ही शान मसूद दूसरे छोर की और दौड़े, लेकिन तब तक लंकाशायर के खिलाड़ियों ने दूसरे छोर पर बेल्स गिरा दिए. पहली नजर में लगा कि मसूद रन आउट हो गए. ऐसा नियम भी है कि नो बॉल पर बल्लेबाज रन आउट हो सकता है. मसूद को लगा था कि वह तो पहले ही हिट विकेट आउट हो चुके हैं, अब ज्यादा प्रयास करने का क्या फायदा. लेकिन, इस घटना ने तब नाटकीय मोड़ ले लिया जब पता चला कि गेंदबाज ने ओवरस्टेप करके नो बॉल फेंकी थी.

T20 World Cup: पैट कमिंस ने टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेकर रच दिया इतिहास

T20 World cup 2024 : रविंद्र जडेजा क्यों राहुल द्रविड़ को गोद में उठाकर झूमे, ड्रेसिंग रूम का Video वायरल

एमसीसी का यह नियम हुआ लागू

अब यहां एमसीसी का नियम 31.7 लागू हुआ और मसूद को नॉट-आउट करार दिया गया. वैसे उस गेंद पर वह हिट-विकेट और रन-आउट दोनों थे. मैदानी अंपायरों ने आपस में बात की और विस्तार से चर्चा के बाद मसूद को नॉट आउट करार दिया. एमसीसी के क्रिकेट नियम 31.7 के तहत बल्लेबाज ने गलतफहमी में क्रीज छोड़ा थ्ज्ञा. उसे लगा था कि वह हिट विकेट आउट हो चुका है. जबकि नो बॉल पर किसी भी बल्लेबाज को हिट विकेट आउट नहीं दिया जाता. ऐसे में मसूद नॉट आउट करार दिए गए.

शान मसूद नॉट-आउट क्यों थे

नो बॉल के बारे में न जानते हुए, मसूद ने यह सोचकर क्रीज छोड़ दी थी कि वह हिट विकेट आउट हो गए हैं. इसलिए, उन्हें पिच के दूसरे छोर पर रन-आउट नहीं किया जा सकता था. नियम 31.7 के अनुसार यदि अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं होने के बावजूद आउट होने की गलतफहमी में विकेट छोड़कर चला गया है, तो अंपायर हस्तक्षेप करते हैं. हस्तक्षेप करने वाला अंपायर फील्डिंग साइड की किसी भी आगे की कार्रवाई को रोकने के लिए डेड बॉल का संकेत दे सकता है. इसके साथ ही वह बल्लेबाज को वापस बुला सकता है. मसूद के साथ भी ऐसा ही हुआ. मसूद ने मैच में 61 रन बनाए.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel