22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: अगर नहीं देख पाए ग्लेन मैक्सवेल की 201* रनों की पारी तो यहां देखें पूरा वीडियो

ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आग लगा दी. उन्होंने 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दिलाई. उनकी इस पारी के दम पर कंगारुओं ने हारी हुई बाजी जीती और सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक सुपर हीरो की तरह अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली. उन्होंने 201 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 10 छक्के और 21 चौके थे. मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक चौंकाने वाली पारी खेलने वाले मैक्सवेल के इस प्रदर्शन पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था. वह मैक्सवेल ही थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 292 रनों के लक्ष्य को एकदम आसान बना दिया वह भी उस समय, जब ऑस्ट्रेलिया 100 रनों के अंदर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था.

मैक्सवेल ने जड़े 201 रन

ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाकर अपनी टीम को क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. यह अब तक की सबसे बड़ी पारियों में से एक बन गई. वह 157.03 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 गेंदों में दोहरे शतक तक पहुंचे. एक समय ऑस्ट्रेलिया 18.3 ओवर में 91/7 पर सिमट गया था और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने मैच पर नियंत्रण बना लिया था. फिर ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए जबरदस्त साझेदारी की.

दर्द में थे मैक्सवेल

दर्द और थकान से जूझते हुए, ग्लेन मैक्सवेल ने सीमित ओवरों के क्रिकेट के इतिहास में संभवतः सबसे बड़ी पारी (128 गेंदों पर नाबाद 201) खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां विश्व कप में अफगानिस्तान पर तीन विकेट से सनसनीखेज जीत हासिल की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.

इब्राहिम जादरान ने भी जड़ा शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए, सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तान बल्लेबाज बने और अपनी टीम को पांच विकेट पर 291 रन तक पहुंचाया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19वें ओवर में सात विकेट पर 91 रन था. तभी मैक्सवेल ने जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 12) के साथ आठवें विकेट के लिए 202 रन जोड़कर अविश्वसनीय वापसी की.

जीत कर भी हार गया अफगानिस्तान

कुल मिलाकर, मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाए. इससे पहले, जादरान ने पारी के दौरान अपना बल्ला चलाया और 143 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए. टीम ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को 25 गेंदों में 21 रन पर खो दिया, लेकिन जादरान और रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करके अच्छी नींव रखी. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Also Read: मैक्सवेल… मैक्सवेल… मैक्सवेल…, कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी, उड़ गया अफगानिस्तान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel