Watch Video : भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पालतू जानवरों के प्रति प्रेम के लिए भी पहचाने जाते हैं. हाल ही में, उनकी बेटी जीवा ने एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें वे कुत्ते के बाल को कंघी से साफ करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि धोनी अपने काम में बिजी हैं और उनके पीछे बेटी जीवा खड़ी है. देखें वीडियो
धोनी के फार्महाउस में विभिन्न नस्लों के कुत्ते, घोड़े और अन्य जानवर
धोनी अपने पालतू कुत्ते के साथ कई बार खेलते आ चुके हैं. इसका वीडियो भी सामने आया. धोनी के रांची स्थित फार्महाउस में विभिन्न नस्लों के कुत्ते, घोड़े और अन्य जानवर हैं. उनके पालतू कुत्तों में ‘सैम’ (बेल्जियन मैलिनोइज), ‘लिली’ और ‘गब्बर’ (हस्की), और ‘जोया’ (डच शेपर्ड) शामिल हैं. धोनी के जानवरों के प्रति इस प्रेम को उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी सोशल मीडिया पर शेयर करतीं हैं.
धोनी का यह प्रेम उनके फैंस को यह संदेश देता है कि जीवन में करियर की ऊंचाइयों के साथ-साथ परिवार और पालतू जानवरों के साथ समय बिताना भी महत्वपूर्ण है. धोनी की यह सादगी और प्रेमभावना उन्हें एक विशेष व्यक्तित्व बनाती है, जो न केवल खेल के मैदान पर बल्कि जीवन के हर पहलू में प्रेरणादायक है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ