22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या होता अगर विवयन रिचर्ड्स आज के दौर में आईपीएल खेल रहे होते ?

इयान स्मिथ का कहना है कि अगर उस के जमाने में अगर आईपीएल या कोई और भी टी- 20 लीग होती तो वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स सबसे महंगे खिलाड़ी बनते.

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान स्मिथ का कहना है कि अगर उस के जमाने में आईपीएल या कोई और भी टी- 20 लीग होती तो वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स सबसे महंगे खिलाड़ी बनते. उन्होंने ये बातें आईसीसी की वीडियो सीरीज इनसाइड आउट में कही.

उन्होंने कहा वो किसी भी दशक के किसी भी प्रारूप में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होते. उनका स्ट्राइक रेट देखने से ये बात सामने आती है कि वो टी- 20 के एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते. आप उनके स्ट्राइक रेट उठा कर देख लेंगे तो आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा.

वो उस दौर के सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी हैं जो कि उस वक्त पर किसी और खिलाड़ी का नहीं था. अगर वो अभी आईपीएल खेल रहे होते तो उन्हें लेने के लिए फ्रेंचाइजियों की होड़ लगी होती, उन्होंने यहां तक भी उनके तारीफ में कह दी कि उन्हें बेन स्टोक्स और पैट कमिंस को मिलाकर जितनी रकम बनती है उससे भी ज्यादा रकम में उन पर बोली लगती.

Also Read: आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी मौजूदा बेस्ट वनडे 11 की टीम, विकेट कीपर और कप्तान का नाम है चौंकाने वाला

वो अभी के जितने भी खिलाड़ी हैं सभी को वो कमाई के मामले में पीछे छोड़ देते. आपको बता दें कि स्टोक्स और पैट कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं. स्मिथ ने आगे कहा वह टी-20 के लिजेंड होते और वो दर्शकों को खूब मनोरंजन कराते, जब आप सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विश्व एकादश का चयन करेंगे उनका नाम हमेशा आपके जेहन में होगा.

बता दें कि विवयन रिचर्ड्स आईपीएल के अपने दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 187 वनडे मैचों में 6721 रन बनाए, जबकि उनके नाम 121 टेस्ट में 8540 रन हैं. उस वक्त वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 90 से ऊपर का था. उस दौर में क्रिकेट खेलना और भी कठिन था, क्योंकि अभी क्रिकेट के नियम को आसान बना दिया गया. उस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो सुविधाएं नहीं मिलती थी. जो आज के समय में मिलती है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel