22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले टेस्ट में जीत के लिए कितना रन होगा काफी? ओली पोप चाहते हैं कम से कम, भारत को बनाने होंगे इतने

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 47* और कप्तान शुभमन गिल 6* रन बनाकर क्रीज पर हैं, भारत की कुल बढ़त 96 रन हो गई है. अब टीम इंडिया की नजरें इंग्लैंड को हेडिंग्ले की बल्लेबाजी मददगार पिच पर एक मजबूत लक्ष्य देने पर होंगी.

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया. इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर छह रन की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 47 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि कप्तान शुभमन गिल उनका साथ दे रहे हैं. भारत की कुल बढ़त अब 96 रन हो गई है. अब भारत की नजरें इस पर होंगी कि इंग्लैंड को कितना लक्ष्य दिया जाए, जो हेडिंग्ले की परिस्थितियों में सुरक्षित माना जा सके.

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने कहा कि वह किसी निश्चित लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे लेकिन विरोधी टीम जितना कम लक्ष्य देगी उतना बेहतर रहेगा. पोप ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘लोकेश राहुल हमारे लिए महत्वपूर्ण विकेट होंगे. लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित संख्या नहीं है लेकिन लक्ष्य जितना कम रहेगा उतना अच्छा होगा. आउटफील्ड अच्छी है और अगर अंदर खड़े क्षेत्ररक्षण को पछाड़ दिया तो गेंद चार रन के लिए जाती है.’’ पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 106 रन बनाए लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए काफी आसान नहीं थी.

400 रन का लक्ष्य भी हो चुका है हासिल

आमतौर पर टेस्ट की चौथी पारी में बल्लेबाजी आसान नहीं होती, लेकिन हेडिंग्ले की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच को देखते हुए 300 से कम का कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं माना जा सकता. इतिहास गवाह है कि इस मैदान पर 400 से ज्यादा का टारगेट भी सफलतापूर्वक चेज किया जा चुका है. अब तक इस मैदान पर 4 बार 300 से ज्यादा का टारगेट हासिल किया जा चुका है. सबसे बड़ा लक्ष्य 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन बनाकर सबसे बड़ी रनचेज की थी. 

205 रन का स्कोर भी चार बार हुआ अचीव

पिछले 10 वर्षों में यहां दो बार 300 से ऊपर और चार बार 250 से अधिक के लक्ष्य को हासिल किया गया है. हेडिंग्ले मैदान पर 2019 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 362/9, 2017 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 322/5 और 2001 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 315/4 रन का सफल पीछा किया था. जबकि पिछले 10 सालों में यहां चार बार 250 से अधिक के लक्ष्य को हासिल किया गया है.

वैसे अभी खेल के दो दिन बाकी हैं और इंग्लैंड की बल्लेबाजी शैली 300 से बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है. ऐसे में भारतीय टीम आज चौथे दिन अधिक से अधिक रन बनाकर बड़ा टारगेट सेट करना चाहेगी. कप्तान शुभमन गिल, करुण नायर और ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

‘जब तक भगवान ने…’, भड़के बुमराह ने दिया करारा जवाब, आलोचकों को सुनाया खरा-खरा

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद पंत ने किया ये काम, आते ही जड़ा शतक

डेस्क पीटने लगे गंभीर, बुमराह ने ढक लिया मुंह, जायसवाल ने छोड़ा कैच तो गुस्सा नहीं रोक पाए गिल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel