24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा को जब इस बल्लेबाज पर आया गुस्सा, कहा- मैच खत्म होने दो, फिर इसे सबक सिखाऊंगा

रोहित शर्मा को मैदान पर काफी शांत देखा जाता है. लेकिन कई ऐसे मौके भी आये हैं, जब उन्हें गुस्सा करते भी देखा गया है. अजिंक्य रहाणे एक ऐसी ही घटना का जिक्र करते हैं, जब कप्तान रोहित ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भड़क गये थे.

शार्दुल ठाकुर ने बार-बार साबित किया है कि वह न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी एक मूल्यवान संपत्ति हैं. साझेदारियों को तोड़ने के साथ-साथ शार्दुल ने बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किलों से उबारा है. उनके तीन अर्धशतक महत्वपूर्ण मोड़ पर आये. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टेस्ट अर्धशतक काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि उनकी और वाशिंगटन सुंदर की यादगार साझेदारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध गाबा टेस्ट में जीवनदान दिया.

शार्दुल ने भारत को कई बार दिलायी जीत

कुछ महीने बाद, द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल के जुड़वां अर्द्धशतक ने भारत को जीत दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी. इसके बावजूद कई बार ठाकुर की बल्लेबाजी ने दर्शकों को निराश भी किया है. ऐसा ही एक वाकया अजिंक्य रहाणे ने सुनाया था जब शार्दुल की बल्लेबाजी से रोहित शर्मा भड़क गये थे. यह गाबा टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान था जब भारत 328 रनों का पीछा करने की ओर बढ़ रहा था.

Also Read: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में खेलते दिखे गली क्रिकेट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
मयंक और वाशिंगटन सुंदर हुए जल्दी आउट

मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर के जल्दी आउट होने के बाद सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत का साथ देने क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आये थे. लेकिन जब उनसे भारत को फिनिशिंग लाइन पर ले जाने की उम्मीद थी तब गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर आउट हो गये. आजिक्य रहाणे ने बताया Voot के कार्यक्रम में बताया कि उस बात पर रोहित शर्मा काफी गुस्से में थे.

रोहित ने शार्दुल पर दिखाया भरोसा

रहाणे ने आगे बताया कि वाशिंगटन आउट होने के बाद जब शार्दुल क्रीज पर जा रहे थे तब रोहित ने उनसे कहा था कि यह आपके लिए हीरो बनने का मौका है. और वह बस सिर हिलाकर चला गया. रोहित ने काफी विश्वास के साथ शार्दुल से कहा था कि शार्दुल, इसे खत्म करो. उन्होंने कल्पना की होगी कि जैसे रवि भाई (रवि शास्त्री) ने कैसे कहा, धोनी छक्का मारता है और विश्व कप जीतता है. लेकिन शार्दुल स्क्वायर लेग पर आउट हो गया. हर कोई यही कह रहा था कि तुम क्या कर रहे हो?.

Also Read: IND vs ENG: रोहित शर्मा टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ 20 जून को जायेंगे इंग्लैंड, कई सीनियर खिलाड़ी रवाना
भारत ने 2-1 से सीरीज जीता

रहाणे ने फिर कहा कि रोहित मेरे बगल में बैठे थे. उन्होंने कहा कि मैच खत्म होने दो, हम जीत जाएं, फिर मैं उसे सबक सिखाऊंगा. मैंने कहा कि इसे भूल जाओ, मैच खत्म होने के बाद हम देखेंगे. शार्दुल के आउट होने के बावजूद भारत ने ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की शानदार पारी के दम पर तीन विकेट से मैच जीत लिया. भारत ने गाबा के किले को तोड़ दिया. 32 साल बाद भारत ने वहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से सीरीज में हराया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel