Marcus Trescothick on IND vs ENG 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में रनों के अंबार तले दबा दिया है. पहली पारी में 587 रन और दूसरी इनिंग में 427 रनों की बदौलत भारत ने कुल 1014 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड पहली इनिंग में 407 रन ही बना सका और मैच के चौथे दिन सेकेंड इनिंग में वह फिलहाल 72 रन ही बना पाया है और उसके 3 विकेट गिर चुके हैं. भारत ने अंग्रेज टीम को 608 रन का लक्ष्य दिया है और बैजबॉल की धुरंधर इंग्लैंड को अब भी 536 रन और बनाने होंगे. वहीं भारतीय टीम इस मैदान और सीरीज में पहली जीत से अब सिर्फ 7 विकेट दूर है, साथ ही भारत के पास सीरीज में 1-1 की बराबरी का भी मौका इन्हीं सप्त विकेट से आएगा. भारत के इस विशाल लक्ष्य पर इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा है कि टेस्ट मैच में ड्रा के लिए खेलना भी उनके लिए एक विकल्प है, क्योंकि आखिरी दिन तीनों नतीजे संभव हैं.
इंग्लैंड की जीत की संभावना बेहद कम दिख रही है, ऐसे में ट्रेस्कोथिक ने साफ किया कि उनकी टीम हालात के अनुसार समझदारी से खेलेगी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं, तो ड्रॉ के लिए खेलना भी एक विकल्प होता है. हम इतने नासमझ नहीं हैं कि हमें सिर्फ जीत या हार के बीच ही फैसला करना है.” उन्होंने आगे कहा, “608 रन बहुत ज्यादा होते हैं. हम अनजान नहीं हैं कि यह बहुत चुनौती पूर्ण है. हमने भारत से 550 रन के लक्ष्य की उम्मीद की थी, लेकिन अब जो है सामने हैं.”
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया
चौथे दिन के आखिरी सत्र में भारत के तेज गेंदबाजों आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया. तेजतर्रार स्पैल में सिराज ने जैक क्रॉली को खाता खोले बिना (0 रन) पवेलियन भेजा. इसके बाद आकाश दीप ने बेन डकेट (25 रन, 15 गेंद) को अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए जो रूट को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. रूट ने गेंद को ऑन साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लिए बिना सीधे स्टंप्स में जा घुसी. वह 6 रन (16 गेंद) पर आउट हुए.
कोई भी नतीज संभव– ट्रेस्कोथिक
भारत की नई गेंद से हो रही घातक गेंदबाजी को देखते हुए ट्रेस्कोथिक ने माना कि आखिरी दिन का खेल किसी भी दिशा में जा सकता है. उन्होंने कहा, “हर टेस्ट मैच में तीन नतीजे संभव होते हैं. हमने पहले भी कुछ अलग तरीके से खेल दिखाया है, तो देखते हैं कल क्या होता है.”
93 सालों में पहली बार, गांगुली या विराट नहीं शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
शुभमन गिल की पारी से टूटे लारा और गावस्कर के रिकॉर्ड, एलन बॉर्डर की बराबरी कर रचा इतिहास
खुद ही मेजबान और खुद ही प्रतियोगी, अपने ही नाम के टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा बनें चैंपियन