22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zain Naqvi: 26 बॉल पर सेंचुरी, 24 छक्के…IPL के बीच इस खिलाड़ी ने मचाया गदर

Zain Naqvi: आईपीएल 2025 की खुमारी के बीच जैन नकवी (Zain Naqvi) नाम के खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान में बल्ले से गदर मचा दिया है. छक्कों की बरसात कर दी. उसने 144 रन केवल छक्कों से बना डाला. तो आइये आपको बताते हैं उस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में. साथ ही यह भी जानते हैं, मैच कब और कहां खेला गया.

Zain Naqvi: आईपीएल 2025 के रोमांच के बीच एक ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी की चर्चा मीडिया में तेजी से हो रही है, जिसने अपने बल्ले से मैदान पर रनों की बरसात कर दी. जैन नकवी नाम के खिलाड़ी ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 24 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की विस्फोटक पारी खेली. जैन ने यह कारनामा न तो टी20, न ही वनडे में और न ही टेस्ट क्रिकेट में दिखाया है, बल्कि टी10 मुकाबले में उसने बल्ले से कहर बरपाया.

जैन ने 26 गेंद में जड़ दिया शतक

जैन नकवी ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान केवल 26 गेंदों में शतक जड़ दिया. जैन ने 432.43 के स्ट्राइक से रन बनाए.

मार्खोर मिलानो बनाम सिविडेट मैच में जैन नकवी ने बरपाया कहर

जैन नकवी ने इटली के बोलोगना में यूरोपियन क्रिकेट लीग टी10 टूर्नामेंट के मार्खोर मिलानो बनाम सिविडेट (Markhor Milano vs Cividate) मैच में कहर बरपाया. जैन मार्खोर मिलानो (Markhor Milano) की ओर से खेल रहे थे. टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने बल्ले से मैदान पर तूफान लाया. उनकी कप्तानी पारी के दम पर मार्खोर मिलानो ने सिविडेट (Cividate) को 104 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्खोर मिलानो की टीम ने जैन के नाबाद 160 रनों की पारी के दम पर 10 ओवर में केवल दो विकेट गंवाकर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर सिविडेट को 9 ओवर में केवल 106 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.

आखिरी ओवर में जैन ने लगातार 6 गेंद पर जमाए 6 छक्के

जैन नकवी ने अपने पारी में 24 छक्कों का रिकॉर्ड भर नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. जैन ने 10वें ओवर में गुरप्रीत सिंह की गेंद पर लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के जमाया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel