27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रिपल सेंचुरी लगाकर वियान मुल्डर ने रचा इतिहास, बड़े-बड़े कीर्तिमान हुए ध्वस्त, लारा का रिकॉर्ड खतरे में

Wiaan Mulder Triple Century Creates History: दक्षिण अफ्रीका के नए टेस्ट कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने कप्तानी डेब्यू में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कप्तान के तौर पर अपने पहले ही मैच में 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मुल्डर ने 297 गेंदों में 38 चौकों और 3 छक्कों की मदद से यह शानदार पारी खेली, जिसने टीम को संकट से उबारा.

Wiaan Mulder Triple Century Creates History: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के नए कप्तान वियान मुल्डर ने एक इतिहास रच दिया है. बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान ने बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ दिया है. मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले विश्व के पहले कप्तान बन गए हैं. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे मुल्डर ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए ऐसी पारी खेली, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. उन्होंने 297 गेंदों में 38 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार तिहरा शतक (300 रन) पूरा किया. 

कुल मिलाकर, मुल्डर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाले नौवें कप्तान बन गए हैं और 2014 के बाद ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम इससे पहले आखिरी कप्तान थे जिन्होंने 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंगटन में ट्रिपल सेंचुरी (300+ रन) बनाई थी. इसके अलावा, वह 1998 के बाद टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं. इतना ही नहीं कप्तान के रूप में अपने डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मुल्डर ने ग्राहम डाउलिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 1969 में भारत के खिलाफ कप्तानी करते हुए डेब्यू मैच में 239 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर 27 वर्षीय मुल्डर को इस टेस्ट में अप्रत्याशित रूप से कप्तानी सौंपी गई थी. नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा की गैरमौजूदगी और स्टैंड-इन कप्तान केशव महाराज के ग्रोइन इंजरी के कारण बाहर होने के बाद यह जिम्मेदारी मुल्डर को दी गई. यह उनके करियर का पहला मौका था जब उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी की और उन्होंने इस मौके को ऐतिहासिक बना दिया. यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. उनसे पहले सिर्फ भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों में यह कारनामा किया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी

278 गेंद – वीरेंद्र सहवाग vs दक्षिण अफ्रीका

297 गेंद – वियान मुल्डर vs जिम्बाब्वे

310 गेंद – हैरी ब्रूक vs पाकिस्तान

362 गेंद – मैथ्यू हेडन vs जिम्बाब्वे

364 गेंद – वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ हाशिम आमला ने हासिल की थी. इसके साथ ही मुल्डर साउथ अफ्रीका के कप्तान के तौर भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 277 रन की पारी खेली थी.

Image 72
ट्रिपल सेंचुरी लगाकर वियान मुल्डर ने रचा इतिहास, बड़े-बड़े कीर्तिमान हुए ध्वस्त, लारा का रिकॉर्ड खतरे में 3

साउथ अफ्रीका कप्तान द्वारा एक पारी में हाइएस्ट स्कोर

वियान मुल्डर – 367* बनाम ज़िम्बाब्वे, 2025*
ग्रीम स्मिथ – 277 बनाम इंग्लैंड, 2003
ग्रीम स्मिथ – 259 बनाम इंग्लैंड, 2003
ग्रीम स्मिथ – 234 बनाम पाकिस्तान, 2013

रिकॉर्ड की किताब में लारा का रिकॉर्ड खतरे में

इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन का 61 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. कप्तानी की पहली परीक्षा में मुल्डर ने जिस तरह से आत्मविश्वास और दृढ़ता दिखाई, उसने उन्हें एक संभावित भविष्य के लीडर के रूप में स्थापित कर दिया है. ताजा समाचार तक दूसरे दिन के पहले सेशन यानी लंच तक मुल्डर 367 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर वे ऐसे ही खेलते रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में लारा के सबसे बड़े स्कोर 400 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.  

शुभमन गिल ने BCCI के लिए खड़ी की मुसीबत, इस हरकत से हो सकता है करोड़ों का नुकसान

दूसरा टेस्ट हारते ही इंग्लिश टीम में बदलाव, इस तेज गेंदबाज को स्क्वॉड में किया शामिल

WTC प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत इस पायदान पर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel