23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच आज होगी खिताबी जंग, जानें संभावित प्लेइंग XI और सब कुछ

Women's Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज महिला टी20 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच बांग्लादेश के सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. पहले ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.

Women’s Asia Cup Final India Vs Sri Lanka: महिला टी20 एशिया कप के फाइनल मुकबाले में आज (15 अक्टूबर) भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा. यह मैच बांग्लादेश के सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची है जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने महज एक रन से पाकिस्तान को मात दे कर फाइनल में जगह बनायी है. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 41 रन से जीता था मैच

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के पहले ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की 53 गेंद पर 76 रन और हरमनप्रीत की 30 गेंद पर 33 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 150 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन पर सिमट गयी. गेंदबाजी में दयालन हेमलता ने तीन विकेट चटकाये. दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट चटकाये. दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करती हुई आ रही है. इस मैच में टीम को स्मृति मंधाना से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.

Also Read: FIFA U17 Women’s World Cup: भारत की लगातार दूसरी हार, मोरक्को ने 3-0 से दी मात, बाहर हुई टीम इंडिया
वेदर-पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 1 में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है, शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है जबकि बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल होगी. जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 130 तक का स्कोर खड़ा करना चाहेगी. वहीं मौसम की बात करे तो खेल के दौरान तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

कब और कहां देखें मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. भारत-श्रीलंका का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी.

Also Read: Women’s IPL 2023: रांची की टीम खेल सकती है महिला आइपीएल, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट
भारत प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

श्रीलंका प्लेइंग XI

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, ओशादी रणसिंघे, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया.

Also Read: T20 World Cup: हार्दिक पांड्या के साथ X Factor हो सकते हैं ऋषभ पंत, सुरेश रैना ने कह दी बड़ी बात

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel